Make Makar Sankranti fair complete: DM
Make Makar Sankranti fair complete: DM

मकर संक्रान्ति मेला सकुशल करायें सम्पन्न: डीएम

चित्रकूट,13 जनवरी (हि.स.)। जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने अमावस्या मेला व मकर संक्रान्ति पर्व पर रामघाट, परिक्रमा मार्ग समेत पूरे मेला क्षेत्र का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बुधवार को डीएम-एसपी ने रामघाट व परिक्रमा मार्ग की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति, मन्दाकिनी की सफाई, रामघाट में लगी एलईडी को देखा। ईओ नगर पालिका को निर्देश दिये कि फुटओवरब्रिज रामघाट में मनभावन श्लोगन लिखाये जायें। पूरे मेला क्षेत्र की साफ-सफाई निरंतर जारी रहे। एलईडी के माध्यम से पर्यटन के विकास, मन्दाकिनी गंगा की आरती, लेजर शो, मठ-मन्दिरों के बारे में व साधु-संतों के विचारों को दिखाया जाये। एक्सईएन सिंचाई आशुतोष कुमार को निर्देश दिये कि नाव लगाकर मन्दाकिनी की सफाई करायें। मेला क्षेत्र में लगे जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिये कि पुलिस अधिकारियों के साथ तालमेल कर मेला को सकुशल सम्पन्न करायें। इस मौके पर एसडीएम सदर रामप्रकाश, ईओ नगर पालिका नरेन्द्र मोहन मिश्र आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार /रतन/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in