make-arrangements-before-the-rain-the-water-of-the-dam-cannot-go-to-the-village---the-collector
make-arrangements-before-the-rain-the-water-of-the-dam-cannot-go-to-the-village---the-collector

बरसात से पहले कराएं व्यवस्था, गांव में न जाए पाए बांध का पानी - जिलाधिकारी

झांसी, 18 फरवरी (हि.स.)। जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने गुरुवार को पथराई बांध का निरीक्षण किया। इस मौके पर बांध के कैचमेंट एरिया और सिंचाई द्वारा लाभान्वित किसानों की जानकारी ली। वहीं, भसनेह ताल के नहर का कार्य गति के साथ पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी को ग्रामीणों ने बताया कि कि पानी भर जाने के बाद जब बांध के गेट खोले जाते हैं तब पानी सुरक्षा दीवार के ऊपर से निकलकर गांव में आ जाता है। मकान गिरने का खतरा बढ़ जाता है, जिससे जान-माल की हानि हो सकती है। जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित अधिशासी अभियंता सिंचाई एसके सिंह को निर्देश दिए कि तत्काल किसानों की समस्या का समाधान सुनिश्चित करें। वहींं, जिलाधिकारी ने उल्दन जाने के लिए बरौनी जागीर तक सड़क मरम्मत के लिए अधिशासी अभियंता सिंचाई निर्माण (खंड- 5) एसके सिंह को निर्देश दिए। इस मौके जिलाधिकारी के साथ नोडल अधिशासी अभियंता सिंचाई (बेतवा प्रखंड) उमेश कुमार, ग्राम बमरौनी जागीर के चंदूलाल, सीताराम, महेश प्रसाद, मनोहर लाल एवं ग्राम चढ़रऊधवारी के मोहनलाल राजपूत, रामसेवक राजपूत, दशरथ बरार,शकील खान आदि किसान उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/महेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in