main-yoga-session-program-in-varanasi-on-yoga-day-at-banaras-club
main-yoga-session-program-in-varanasi-on-yoga-day-at-banaras-club

योग दिवस पर वाराणसी में मुख्य योग सत्र कार्यक्रम बनारस क्लब में

जिला प्रशासन, आयुष विभाग एवं नेहरू युवा केन्द्र सयुंक्त रूप से करायेंगे योगाभ्यास वाराणसी,19 जून (हि.स.)। अन्तर राष्ट्रीय योग दिवस पर वाराणसी में मुख्य योग सत्र कार्यक्रम बनारस क्लब में आयोजित किया जायेगा। जिला प्रशासन,आयुष विभाग एवं नेहरू युवा केन्द्र के संयुक्त बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा भी शामिल होंगे। कार्यक्रम में जिला प्रशासन की ओर से मुख्य विकास अधिकारी मधुसूदन हुल्गी, आयुष विभाग की ओर से क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा.भावना द्विवेदी, युवा केन्द्र वाराणसी से जिला युवा अधिकारी निखिल गुप्ता भी इसमें शामिल होंगे। मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर जिले के सभी ग्राम पंचायतों में वृहद योग अभ्यास सत्र चलाया जा रहा है। जागरूकता कार्यक्रम के प्रमुख प्रतिभागी ग्राम प्रधान, सचिव नेहरू युवा केन्द्र, युवा कल्याण विभाग केन्द्र एवं आशा, आंगनबाड़ी भी इसमें भाग लेंगे। योग सत्र का अभ्यास कार्यक्रम आयुष विभाग के कामन योग प्रोटोकाल के अनुसार होगा। योग वेलनेस सेन्टर में कार्यरत योग प्रशिक्षकों शिवनाथ त्रिपाठी, शालिनी मिश्रा, मनीष कुमार पाण्डेय, डा. दीपिका दवे, आशीष पाल योगाभ्यास करायेंगे। कार्यक्रम के बाद प्रमाण पत्र जिलाधिकारी वितरित करेंगे। योग दिवस पर ही उत्तर प्रदेश राज्य आयुष सोसाइटी प्रदेश भर में आयुष कवच एप के माध्यम से योग वीडियो प्रतियोगिता, योग कला प्रतियोगिता व योग क्वीज सहित तीन प्रकार की योग प्रतियोगिता आयोजित करा रहा है। इस प्रतियोगिता में विभिन्न वर्गों में आयुष विभाग प्रदेश स्तर पर लगभग 37 लाख रूपये का पुरस्कार के साथ प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट भी देगा। आयुष कवच एप तथा उत्तर प्रदेश राज्य आयुष सोसइटी के फेसबुक पेज पर प्रातः 07 बजे से कामन योग प्रोटोकाल का सजीव प्रसारण होगा। ग्रामीण अंचलों में नेहरू युवा केंद्र,राष्ट्रीय सेवा योजना बीएचयू, काशी–विद्यापीठ, युवा कल्याण एवं अन्य स्वंयसेवी सस्थाओं के माध्यम से योगाभ्यास कराया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in