mahashivratri-42-magistrates-will-be-posted-in-pura-mahadev-fair
mahashivratri-42-magistrates-will-be-posted-in-pura-mahadev-fair

महाशिवरात्रि: पुरा महादेव मेले में तैनात होंगे 42 मजिस्ट्रेट

बागपत, 06 मार्च (हि.स.)। बागपत के पुरा महादेव मंदिर पर महाशिवरात्रि के मेले की तैयारी तेज हो गई है। जिला प्रशासन ने निगरानी के लिए मंदिर परिसर व आसपास 32 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। मेले में 42 मजिस्ट्रेट तैनात होंगे। कांवडियों की सुरक्षा के लिए सादे लिबाज में पुलिस बल लगाया जाएगा। जिलाधिकारी रामकमल यादव ने शनिवार को फाल्गुन मास की महाशिवरात्रि के प्रसिद्ध ऐतिहासिक मेले की तैयारियों को लेकर पुरा महादेव मंदिर में बैठक ली। पहले जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने मंदिर में भगवान महादेव का जलाभिषेक किया। जिलाधिकारी ने ने कहा कि फाल्गुनी मेले की तैयारी पूरी की जाए। मेले में छह जोनल मजिस्ट्रेट और 36 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात होंगे। मेला परिसर में छह जोनल मजिस्ट्रेट, छह सेक्टर मजिस्ट्रेट व आवागमन मार्गों पर 24 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस बल तैनात रहेगा। कांवड़ मार्ग पर शराब व मीट की दुकानों को बंद किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/सचिन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in