maharajganj-jcb-walked-in-front-of-seltax-office-shopkeepers-kept-praying
maharajganj-jcb-walked-in-front-of-seltax-office-shopkeepers-kept-praying

महराजगंज : सेलटैक्स ऑफिस के सामने चला जेसीबी, मिन्नतें करते रहे दुकानदार

महराजगंज, 23 फरवरी (हि.स.)। जिला प्रशासन ने मंगलवार को अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया। एआरटीओ कार्यालय, वाणिज्यकर विभाग, सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास केंद्र व महिला थाना के सामने से अतिक्रमण हटवाया गया। एसडीएम सदर साईं तेजा सीलम व सीओ सदर राजू कुमार शाह की अगुवाई में चल रहे अभियान को रोकने के लिए दुकानदार और महिलाएं मिन्नतें करते रहे लेकिन प्रशासन ने एक सुनी। इतना ही नहीं, वहां शेड डालकर प्रैक्टिस करने वाले अधिवक्ताओं को भी शेड डालने की अनुमति का प्रमाण पत्र दिखाने को कहा गया। अभियान में जुटे सफाई कर्मियों व पुलिस ने दुकान शेड व ठेले को हटवा दिया। जिला मुख्यालय स्थित एआरटीओ कार्यालय, वाणिज्यकर विभाग, सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास केंद्र व महिला थाना के सामने दर्जनों दुकानदारों और अधिवक्ताओं ने अपने शेड डाल लिए थे। प्रशासन ने दुकानदारों व वकीलों को स्वयं से अतिक्रमण हटवाने के लिए कई दिनों तक प्रचार किया। बावजूद इसके किसी ने न तो शेड हटाया और न ही ठेला-खोमचा वालों पर ही कोई असर हुआ। मंगलवार को भी सुबह से अतिक्रमण हटाने के लिए प्रचार किया जा रहा था। फिर भी दुकानें खोलकर सभी अपना काम-काज करते रहे थे। कुछ समय बाद एसडीएम सदर साईं तेजा सीलम, सीओ सदर राजू कुमार शाह, ईओ नगर पालिका आलोक कुमार, कोतावाल मनीष सिंह, कलक्ट्रेट चौकी इंचार्ज मनीषा सिंह पुलिस व नगर पालिका के सफाई कर्मियों के साथ वहां पहुंच गए। अधिकारियों के पहुंचने पर छोटे ठेले वालों ने तो अपनी दुकान वहां से हटा लिया, लेकिन शेड वालों ने अपना टीनशेड नहीं हटाया। इस पर नगर पालिका कर्मियों ने कई शेड को गिरा दिए। इधर, महिला थाने के बगल में चाय की दुकान चलाकर अपनी रोजी-रोटी चला रही शोभा देवी व उसकी मां आशा देवी रोने बिलखने लगीं। महिलाओं ने कहा कि उनका दुकान उजड़ जाने से उनका रोजी रोटी बंद हो जाएगा। बच्चों का पेट भरना मुश्किल हो जाएगा। महिलाओं ने अतिक्रमण हटाने में भेदभाव करने का भी आरोप लगाया। लेकिन महिला पुलिस ने इन महिलाओं को किसी तरह समझाकर किनारे किया। थोड़ी देर बाद अतिक्रमण हटाने वाले लोग वाणिज्य कर विभाग के गेट के सामने चाय की दुकान पर पहुंचे। वहां वाणिज्यकर विभाग के कुछ लोगों ने चाय की दुकान को नहीं उजाड़ने का अनरोध किया, लेकिन टीम नहीं मानी। हिन्दुस्थान समाचार/आमोद/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in