magistrate-and-supervising-officers-will-have-to-reach-vaccination-center-on-time
magistrate-and-supervising-officers-will-have-to-reach-vaccination-center-on-time

मजिस्ट्रेट और पर्यवेक्षण अधिकारियों को समय से पहुंचना होगा वैक्सीनेशन केन्द्र

सभी 62 केन्द्रों पर कार्यकारी मजिस्ट्रेट व पर्यवेक्षण अधिकारी नामित झांसी, 03 जून(हि.स.)। कोविड-19 महामारी संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत कोविड वैक्सीनेशन का कार्य सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा अन्य अस्पतालों में किया जा रहा है। जनमानस को कोविड वैक्सीनेशन सुलभ उपलब्ध कराने, वैक्सीनेशन की मानीटरिंग व प्रभावी नियंत्रण के लिए समस्त 62 स्वास्थ्य केन्द्रों पर कार्यकारी मजिस्ट्रेट व पर्यवेक्षण अधिकारी नामित किये गये। विकास भवन सभागार में सभी को सम्बोधित करते जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने कहा कि कार्य बेहद संवेदनशील है और इसे समय से पहुंचकर पूर्ण निष्ठा के साथ किया जाये। जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रेट व पर्यवेक्षण अधिकारी बनाये गये लेखपाल, ग्राम विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि किसी भी हालत में वैक्सीन वेस्ट न हो। जब 10 लोग एकत्र हो तभी वैक्सीन लगाया जाना प्रारम्भ किया जाये ताकि वैक्सीन के वेस्टेज को रोका जा सके। वैक्सीन लगवाने आये सभी लाभार्थियों को सेन्टर पर बैठने की समुचित व्यवस्था हो, वह खड़े रहकर भीड़ न लगाये। सेन्टर पर कोविड प्रोटोकाल का पालन किया जाये। किसी भी अप्रिय घटना की जानकारी सम्बन्धित एसडीएम को अवश्य दें। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी मजिस्ट्रेट व पर्यवेक्षण अधिकारी अपने सेन्टर पर दिन में दो बार भ्रमण करते हुये पर्यवेक्षण कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकारी मजिस्ट्रेट व सर्वेक्षण अधिकारी सम्बन्धित स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी चिकित्साधिकारी से समन्वय एवं सम्पर्क स्थापित कर कोविड वैक्सीनेशन कार्य सम्बन्धित स्वास्थ्य केन्द्र पर उपस्थित रहकर अग्रेत्तर कार्यवाही कराये। जिलाधिकारी ने कहा कि अपना गांव-अपना शहर व अपना जिला कोविड-19 संक्रमण मुक्त हो। इसके लिये अधिक से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन किया जाना अनिवार्य है। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार, ईसीएमओ डॉ. एनके जैन, लेखपाल शैलजा शर्मा, आशीष कुमार व्यास, महेश गुप्ता, ग्राम विकास अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह, आदिति कुमार, जितेंद्र साहू सहित अन्य लेखपाल व ग्राम विकास अधिकारी उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/महेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in