Magh Mela: The pilgrims will have to reach the station an hour before to travel.
Magh Mela: The pilgrims will have to reach the station an hour before to travel.

माघ मेला: श्रद्धालुओं को यात्रा करने के लिए एक घण्टे पूर्व पहुंचना होगा स्टेशन

प्रयागराज, 08 जनवरी (हि.स.)। रेल प्रशासन माघ मेला 2021 के दौरान आये श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रयागराज जंक्शन पर सुरक्षात्मक उपाय करते हुए जंक्शन को पूर्णतः सुरक्षित किया जा रहा है। कोविड नियमों का पालन करते हुए यात्रियों को अलग-अलग प्रवेश मार्ग के माध्यम से स्टेशन पर प्रवेश दिया जायेगा। जनसम्पर्क अधिकारी अमित सिंह ने बताया कि आरक्षित टिकट धारक यात्रा प्रारंभ करने से एक घंटे पूर्व स्टेशन पर पहुंचना सुनिश्चित करें, जिससे कोई असुविधा न हो। प्रयागराज जंक्शन पर आधुनिक सुविधाओं से युक्त चार आश्रय हैं। प्रत्येक आश्रय की क्षमता लगभग 2500 है। प्रत्येक आश्रयों में पूछ-ताछ काउंटर, ट्रेन टाइमिंग डिस्प्ले बोर्ड, उद्घोषणा प्रणाली, पीने का पानी, प्रकाश एवं शौचालय की उत्तम व्यवस्था की गई है। प्रयागराज, नैनी एवं प्रयागराज-छिवकी स्टेशन पर फ्री वाई फाई की सुविधा प्रदान की गई है। कुंभ मेला को दृष्टिगत रखते हुए स्टेशन तथा आश्रयों को पूर्ण रूप से सुरक्षित किया गया है। यात्रियों की सुरक्षा हेतु प्रयागराज जं0 पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गए हैं। साथ ही प्रयागराज जं. पर आरपीएफ एवं जीआरपी के जवान तैनात किये जायेगें। प्रमुख स्नान पर्व 14 जनवरी को मकर संक्रान्ति 28 जनवरी को पौष पूर्णिमा 11 फरवरी को मौनी अमावस्या 16 फरवरी को बसंत पंचमी 27 फरवरी को माघी पूर्णिमा 11 मार्च को महाशिवरात्रि। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in