MA Mass Communication and Certificate Course started in BND College
MA Mass Communication and Certificate Course started in BND College

बीएनडी कॉलेज में एमए मॉस कम्युनिकेशन व सर्टिफिकेट कोर्स का हुआ प्रारंभ

कानपुर, 15 जनवरी (हि.स.)। इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय का एनएएसी द्वारा दूरस्थ शिक्षा के लिये इग्नू की विभिन्न कार्य प्रणालियां एवं दूरस्थ शिक्षा में आनलाइन शिक्षा का प्रचार-प्रसार के साथ ही ई- ग्यानकोष, ई-कन्टेन्ट एप, ग्यानवाड़ी, ग्यान दर्शन एवं रोजगारपरक व्यवसायिक शिक्षा, ई-रोजगार शिविर आदि का मूल्यांकन करते हुये ए श्रेणी प्रदान किया गया है। इसके अंर्तगत ब्रह्मानन्द कालेज में संचालित इग्नू अध्ययन केन्द्र-27197 के समन्वयक डा. वी0 के0 कटियार ने शुक्रवार को बताया कि हमारे अध्ययन केन्द्र पर एमए मास कम्युनिकेशन एवं सर्टिफिकेट कोर्स सत्र जनवरी-2021 से प्रारम्भ हो रहे हैं। क्षेत्रीय निदेशिका लखनऊ डा० मनोरमा सिंह ने बताया कि एनएएसी टीम ने सभी कार्य-प्रणालियों की गहन समीक्षा किया और प्रदान की जाने वाली सुविधाओं की प्रशंसा की। इसके साथ ही एनएएसी टीम इग्नू के उद्देश्य जन-जन शिक्षा पहुंचे, उसको साकार कर रही है। सहायक क्षेत्रीय निदेशक डा० कीर्ति विक्रम सिंह ने बताया कि इग्नू द्वारा स्वच्छ भारत मिशन, उन्नत भारत अभियान व केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न अभियान में सहभागिता की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/हिमांशु/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in