m-thura-energy-minister-shrikant-sharma-gave-one-crore-rupees-to-cmo-from-mla-fund
m-thura-energy-minister-shrikant-sharma-gave-one-crore-rupees-to-cmo-from-mla-fund

म​थुरा : ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा ने विधायक निधि से दिए सीएमओ को एक करोड़ रुपये

मथुरा, 17 अप्रैल(हि.स.)। कोविड-19 का संक्रमण मथुरा में तीव्र गति से फैल रहा है, जिसको लेकर सरकारी एवं अर्द्धसरकारी अस्पतालों में पर्याप्त चिकित्सा मुहैय्या कराने के उद्देश्य से प्रदेश के ऊर्जामंत्री एवं मथुरा-वृंदावन के विधायक पं. श्रीकांत शर्मा ने शनिवार अपनी विधायक निधि से एक करोड़ रुपये मुख्य चिकित्सालय अधिकारी को दिया है। ऊर्जामंत्री की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि कोविड-19 का संक्रमण तीव्र गति से बढ़ रहा है। जनपद मथुरा में चिकित्सालयों में कोविड-19 से संबंधित मरीजों के जांच,उपचार,उपकरण की आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के लिए उनकी विधायक निधि एक करोड़ की धनराशि चिकित्साधिकारी मथुरा के पास नियमानुसार अवमुक्त कर दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि विदित रहे कि पिछले सप्ताह सोमवार दौरे के दौरान प्रदेश के ऊर्जामंत्री ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया था। उन्होंने सीएमओ डॉ. रचना गुप्ता तथा जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य चिकित्सकों के साथ कोविड-19 के उपचार एवं जांच संसाधनों को परखा, जहां कुछ कमी नजर आने पर तत्काल दूर करने के अधीनस्थों को निर्देश दिए थे। उन्होंने टीका लगवाने वाले महिला पुरुषों से भी कोरोना संक्रमण से बचने को सलाह दी थी। ऊर्जा मंत्री ने इमरजेंसी, ओपीडी , दवा वितरण केंद्र , सर्जिकल वार्ड के अलावा दवा लेने आ रहे मरीज और उनके तीमारदारों से भी स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी हासिल की थी। ऊर्जा मंत्री ने ओपीडी देख रहे चिकित्सकों से मरीज को बेहतर उपचार करने के निर्देश दिए थे। हिन्दुस्थान समाचार/महेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in