लखनऊ से बुधवार को चलेंगी 565 अतिरिक्त रोडवेज बसें
लखनऊ से बुधवार को चलेंगी 565 अतिरिक्त रोडवेज बसें

लखनऊ से बुधवार को चलेंगी 565 अतिरिक्त रोडवेज बसें

लखनऊ, 28 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) यात्रियों की सुविधा के लिए लखनऊ से 565 अतिरिक्त बसें बुधवार से चलाएगा। इनमें 70 लग्जरी एसी बसें भी शामिल हैं। परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबन्धक पल्लव बोस ने मंगलवार को बताया कि बुधवार से 05 अगस्त तक लखनऊ से 565 अतिरिक्त बसें चलायी जाएंगी। इसके अलावा पूरे प्रदेश में 3,200 अतिरिक्त बसों के चलाने की व्यवस्था की गई है। ये अतिरिक्त बसें लम्बी दूरी के लिए जैसे गोरखपुर, दिल्ली बार्डर, आगरा, वाराणसी, प्रयागराज आदि शहरों के लिए चलायी जाएंगी। उन्होंने बताया कि रोडवेज की अतिरिक्त बसें लखनऊ के आलमबाग, चारबाग, कैसरबाग और अवध बस अड्डे से संचालित की जाएंगी। परिवहन निगम की बसों में कोरोना महामारी के चलते सीटों की क्षमता से अधिक यात्रियों को नहीं बैठाया जाएगा। क्षेत्रीय प्रबन्धक ने बताया कि कोई भी यात्री बस में खड़ा होकर सफर करते पाया गया तो चालक और परिचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिन अतिरिक्त बसों का संचालन बुधवार को होना है। वह सभी अभी सैनेटाइज की जा रही हैं। अतिरिक्त बसें आज देर रात तक सभी बस अड्डों पर पहुंच जाएंगी। लखनऊ के चारों बस अड्डों से अतिरिक्त बसों के लिए बुकिंग शुरू हो गई है। ताकि रक्षाबन्धन के पहले और बाद में यात्रियों को आने-जाने में दिक्कतें न होने पाए। इस समय लखनऊ सहित पूरे उत्तर प्रदेश में करीब 6,000 बसों का संचालन किया जा रहा है। परिवहन निगम के प्रबन्ध निदेशक डॉ. राजशेखर ने रक्षाबन्धन पर्व के दो दिन पहले और तीन दिन बाद तक यात्रियों को आवश्यकतानुसार बसें उपलब्ध कराने का निर्देश प्रदेश के सभी क्षेत्रीय प्रबन्धकों को जारी कर दिया है। उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी के चलते रेलवे इस बार रक्षाबन्धन के पर्व पर अतिरिक्त रेलगाड़ियों का संचालन नहीं करेगा। अतिरिक्त ट्रेनें अब दीपावली पर ही चलायी जा सकेंगी। इसलिए यात्रियों को अब रोडवेज बसों का ही सहारा रहेगा हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in