lucknow-one-absconding-arrested-in-the-murder-and-robbery-of-the-servant-of-the-deputy-chief-engineer-of-railways
lucknow-one-absconding-arrested-in-the-murder-and-robbery-of-the-servant-of-the-deputy-chief-engineer-of-railways

लखनऊ : रेलवे के डिप्टी चीफ इंजीनियर के नौकर की हत्या व लूटकांड में फरार एक और गिरफ्तार

लखनऊ, 10 अप्रैल (हि.स.)। कैंट थाना क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी स्थित रेलवे के डिप्टी चीफ इंजीनियर (मध्य रेलवे चारबाग) पुनीत कुमार के नौकर बृज मोहन की हत्या और करोड़ों की लूटकांड में एक और आरोपित को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया था। इससे पहले पुलिस ने बीते बुधवार को इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर 70 लाख रुपये नकदी बरामद की थी। कैंट थाना प्रभारी नीलम राणा ने बताया कि शनिवार को चेकिंग के दौरान सुभानी खेड़ा से दूर 200 मीटर की दूरी पर बड़ी लाल कुर्ती की तरफ से फिरोजाबाद निवासी अनिकेत को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से चोरी के गए दो करोड़ 47 लाख रुपये में से दो लाख तीस हजार रुपये कैश व जेवर बरामद किए गए हैं। पुलिस पूछताछ में पता चला कि नौकर बृजमोहन रेलवे के डिप्टी चीफ इंजीनियर के घर पर नौकरी करता था। उसे पता था कि इंजीनियर के पास करोड़ों रुपये हैं। इसके बाद उसने अपने भांजे और अन्य सहयोगियों के साथ चोरी की वारदात की योजना बनायी। घटना वाले दिन सभी लोग इंजीनियर के घर पहुंचे और चोरी कर ली। वहीं, नौकर ने कहा कि उसे कमरे में मार पीटकर बांध दिया जाये, ताकि उस पर किसी को कोई शक न हो। लेकिन बृजमोहन ने उन लोगों से लूट की रकम में अधिक रुपये की लेने की बात कही है। इस पर साथियों को लालच आ गया और उन सभी लोगों ने मिलकर उसकी हत्या कर फरार हो गये। कैंट प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि इस मामले में पहले पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर 70 लाख रुपये बरामद हुए थे। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in