lucknow-central-gst-team-raids-at-several-establishments-including-madhurima-sweets-house-rs-163-crore-recovered
lucknow-central-gst-team-raids-at-several-establishments-including-madhurima-sweets-house-rs-163-crore-recovered

लखनऊ : मधूरिमा स्वीट्स हाउस समेत कई प्रतिष्ठानों में केन्द्रीय जीएसटी टीम का छापा, 1.63 करोड़ रुपये बरामद

लखनऊ, 01 अप्रैल (हि.स.)। केन्द्रीय जीएसटी के 45 अधिकारियों की टीम ने गुरुवार को राजधानी स्थित मधुरिमा स्वीट्स हाउस समेत आठ अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की। वहीं, 1.63 करोड़ रुपये की नगदी बरामद की गई। अधिकारी के मुताबिक, मधुरिमा स्वीट्स व अन्य प्रतिष्ठानों की ओर से बड़े पैमाने पर जीएसटी की चोरी की जा रही थी। इसकी सूचना के बाद 45 अधिकारियों की टीम ने एक साथ प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान 1.63 करोड़ रुपये की नगदी बरामद की गई, जो कि सीज़ कर ली गई। छापे के दौरान भारी मात्रा में संदिग्ध दस्तावेजों की भी बरामदगी की गई, जिससे की फर्म द्वारा की गई बड़े टैक्स चोरी का खुलासा होने की उम्मीद है। फर्म ने अपनी देयता स्वीकार करते हुए एक करोड़ के भुगतान की कार्रवाई शुरु कर दी है, जिसमें से 45 लाख रुपये का भुगतान मौके पर ही सरकारी खजाने में कर दिया गया। विभाग का प्रारंभिक आंकलन है कि कुल टैक्स चोरी कई करोड़ों में है, आगे की जांच जारी है। विभाग ने आगे भी कर अपवंचकों के विरुद्ध इसी तरह की कड़ी कार्रवाई जारी रखने के संकेत दिए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in