lucknow-cbi-arrested-accused-couple-of-chit-fund-scam
lucknow-cbi-arrested-accused-couple-of-chit-fund-scam

लखनऊ : चिटफंड घोटाले के आरोपित दम्पति को सीबीआई ने दबोचा

लखनऊ, 18 मार्च (हि.स.)। केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने गुरुवार को करोड़ों के चिटफंड घोटाले के आरोपित साकेत बनर्जी और उसकी पत्नी कमलजीत बनर्जी को गोमती नगर से गिरफ्तार किया है। काफी समय से दम्पति की तलाश में सीबीआई की टीम लगी थी। सीबीआई के मुताबिक, पश्चिम बंगाल की ग्लोबल इंफ्रा एनर्जी लिमिटेड के निर्देशक साकेत बनर्जी और उसकी पत्नी कमलजीत पर निवेशकों को बड़े लाभ का झांसा देकर करोड़ों रुपये की ठगी करने का आरोप है। कंपनी पर पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार समेत कई राज्यों में हजारों लोगों से ठगी करने का आरोप है। निर्देशक और उसकी पत्नी के खिलाफ वर्ष 2017 में झारखंड हाईकोर्ट के आदेश पर धोखाधड़ी और गबन की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया था। सीबीआई को सूचना मिली थी कि दंपति लखनऊ के गोमती नगर में छिपकर रहे हैं। इसके बाद सीबीआई ने गोमती नगर में छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in