lucknow-cbcid-filed-fir-against-the-then-inspector
lucknow-cbcid-filed-fir-against-the-then-inspector

लखनऊ : सीबीसीआईडी ने तत्कालीन इंस्पेक्टर के खिलाफ दर्ज की एफआईआर

लखनऊ, 22 फरवरी (हि.स.)। सीबीसीआईडी ने सोमवार को तत्कालीन पारा थाना प्रभारी रणजीत सिंह भदौरिया के खिलाफ पारा थाना में मामला दर्ज कराया है। मृतक के परिजनों ने बेटे के हत्या के आरोप में पकड़े गए आरोपितों को थाने से छोड़ने के मामले की जांच सीबीसीआईडी से कराए जाने की मांग की थी। भपटामऊ में रहने वाला श्याम रावत (19) कैटरिंग में काम करता था। परिजनों के मुताबिक, 30 अप्रैल 2019 की देर रात को खाना खाने के कुछ मिनट बाद श्याम घर से चला गया था। देर रात श्याम के घायल होनें की जानकारी उसके दोस्त राहुल ने बड़े भाई प्रेमशंकर को दी थी। बड़े भाई प्रेमशंकर व दोस्त राहुल घायल श्याम को लेकर पड़ोस के एरा अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। मृतक के भाई राज ने आरोप लगाया था कि श्याम को उसके दोस्त विनीत, राहुल व परमेश्वर घर से बुलाकर ले गए थे और प्लानिंग कर उसकी हत्या कर दी। श्याम के दोनों पैरो व सिर में चोट लगी थी। नाक व कान से खून बहा रहा था। इस घटना के बाद मृतक श्याम की मां रामकली ने भपटामऊ निवासी विनीत, राहुल व परमेश्वर का हत्या का आरोप लगाकर पारा थाना में मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने तीनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के बाद छोड़ दिया था। कार्रवाई न होनें पर मृतका के परिजनों ने सीबीसीआईडी से मामले की जांच की गुहार लगाई थी। इसके बाद सीबीसीआईडी ने मामले की जांच शुरु कर दी है। मानवाधिकार ने लिया था संज्ञान इस घटना को मानवाधिकार ने संज्ञान में लिया था। इसके बाद सीबीसीआईडी को जांच ट्रांसफर की गई थी। सीबीसीआईडी को जांच जाते ही अपना बिस्तर समेट प्रयागराज जोन में ट्रांसफर करा लिया था। आरोपित थानेदार वर्तमान समय मे प्रतापगढ़ के लालगंज में तैनात है। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/मोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in