ltt-gorakhpur-weekly-special-train-will-be-operational-from-03-march-passengers-will-get-relief
ltt-gorakhpur-weekly-special-train-will-be-operational-from-03-march-passengers-will-get-relief

एलटीटी-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन 03 मार्च से, यात्रियों को मिलेगी राहत

लखनऊ, 26 फरवरी (हि.स.)। रेलवे प्रशासन 01081 लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी)-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल का संचालन 03 मार्च से प्रत्येक बुधवार को करेगा। जबकि 01082 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन 05 मार्च से प्रत्येक शुक्रवार को अगले आदेश तक किया जाएगा। इससे उत्तर प्रदेश से मुंबई आने-जाने वाले यात्रियों को वेटिंग से राहत मिलेगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार ने शुक्रवार को बताया कि 01081 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 03 मार्च को एलटीटी से शाम 4:40 बजे चलेगी। यह साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन कल्याण, नासिक, भुसावल, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी, मऊ, भटनी, देवरिया सदर होते हुए तीसरे दिन रात 02 बजे गोरखपुर जंक्शन पर पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि वापसी में 01082 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 05 मार्च से गोरखपुर से शाम 4:05 बजे चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर तीसरे दिन रात 11:45 बजे पहुंचेगी। ट्रेन में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के लगेंगे। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in