love-jihad-law-should-be-implemented-in-the-whole-country---sakshi-maharaj
love-jihad-law-should-be-implemented-in-the-whole-country---sakshi-maharaj

लव जिहाद कानून पूरे देश में होना चाहिये लागू - साक्षी महाराज

- महामंडलेश्वर डॉ हरि सच्चिदानंद साक्षी महाराज का जसराना में हुआ जोरदार स्वागत फिरोजाबाद, 03 मार्च (हि.स.)। उन्नाव सांसद डॉ सच्चिदानंद हरि साक्षी महाराज ने बुधवार को यूपी में पास हुए लव जिहाद कानून का समर्थन करते हुये कहा कि, इस कानून को पूरे देश में लागू होना चाहिए। उन्होंने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के परिसीमन को पारदर्शी बताया है। उन्नाव सांसद डॉ सच्चिदानंद हरि साक्षी महाराज बुधवार को जनपद की तहसील जसराना क्षेत्र के गांव पटीकरा के पास गौ सेवा शक्ति धाम पहुंचे थे। यहां उनका धाम के संचालक पुरुषोत्तम दास महाराज ने संत रीत रिवाज के अनुसार चरण धौकर किया। कार्यकर्ताओं ने भी फूल-मालाएं पहनकर उनका स्वागत किया। आश्रम पर पत्रकारों से रूबरू होते हुये साक्षी महाराज ने कहा कि किसान आंदोलन अपनी राह से भटक गया है। यह सब सरकार का विरोध करने के लिए विपक्षी दलों ने किया है। पांच राज्यों में होने वाले चुनाव पर उन्होंने कहा कि पश्चिमी बंगाल में भाजपा की सरकार बनेगी क्योंकि पीएम नरेंद्र मोदी के सबका साथ सबका विकास एवं सबका विश्वास पर पश्चिमी बंगाल की जनता भाजपा को जीत दिलाने का काम करेगी। बढ़ते हुए पेट्रोलियम गैस के दामों पर उन्होंने कहां कि देश के विकास के लिए जनता को कुछ तो भार सहना होगा। इन्हीं पैसों से देश की सेना को आत्म निर्मर किया जा रहा है। आज मोदी जी के नेतृत्व में भारत की सेना पाकिस्तान चीन म्यांमार को उनके ही घर में घुसकर मारने का कार्य कर रही है। साक्षी महाराज ने यूपी में पास हुए लव जिहाद कानून का समर्थन करते हुए कहां कि इस कानून को पूरे देश में लागू होना चाहिए। क्योंकि लव एक पवित्र शब्द है जबकि जिहाद समाज के लिए जहर है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के परिसीमन को को उन्होंने पारदर्शी बताया है। इस अवसर पर दिनेश लोधी, धीरेंद्र यादव, तहसील प्रचारक पवन बजाज, हिन्दू धर्म जागरण सहयोजक विशेष यादव, हरेंद्र लोधी, संतोष लोधी, अवधेश लोधी, भूपेंद्र यादव बंटी, सत्यपाल सिंह लोधी, यतेंद्र यादव, अनुज लोधी आदि उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/कौशल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in