lord-parshuram-will-celebrate-three-day-birthday-bhupesh-awasthi
lord-parshuram-will-celebrate-three-day-birthday-bhupesh-awasthi

भगवान परशुराम का मनाया जाएगा तीन दिवसीय जन्मोत्सव : भूपेश अवस्थी

— कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों को निशुल्क शिक्षा के लिए चिन्हित हुए विद्यालय कानपुर, 08 मई (हि.स.)। कोरोना संक्रमण काल में सभी प्रकार के उत्सवों पर रोक लग गई है। इसके बावजूद भगवान परशुराम महासभा ने भगवान परशुराम की तीन दिवसीय जंयती मनाने का फैसला लिया है। हालांकि महासभा ने यह भी दावा किया है कि कोरोना गाइड लाइन का हर हाल में पालन किया जाएगा। इसी के तहत शनिवार को महासभा की वर्चुअल बैठक हुई और तय किया गया कि कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा भी मुहैया कराई जाएगी। कोरोना काल में भगवान परशुराम महासभा की वर्चुअल बैठक हुई और भगवान परशुराम जन्मोत्सव का तीन दिवसीय कार्यक्रम निर्धारित किया गया। महासभा के अध्यक्ष भूपेश अवस्थी ने बताया कि 14 मई को अभिषेक पूजन एवं प्रसाद वितरण, 15 को सुंदर कांड का पाठ एवं 16 मई को जरुरतमंद लोगों के बीच सूखा खाद्यान्न वितरण, भंडारे का प्रसाद वितरण, सैनिटाईजर एवं मास्क वितरण किया जाएगा। कहा कि कोरोना काल में असमय गोलोकवासी परिवार के बच्चों जिनके माता पिता का निधन हो गया है को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी। इसके लिए आठ विद्यालयों का चयन कर लिया गया है। वर्चुअल बैठक में कोरोना महामारी को देखते हुए परिवार कल्याण कोष के गठन का भी निर्णय लिया गया। इस दौरान सुधीर मिश्रा, राजेंद्र अवस्थी, मिथिलेश पांडेय, श्याम नारायण पाण्डेय, अनिल द्विवेदी, विष्णु तिवारी, राजेंद्र मिश्रा, गोपाल दीक्षित, विवेक मिश्रा आदि मौजूद रहें। हिन्दुस्थान समाचचार/अजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in