लोकभवन के सामने आत्मदाह के प्रयास का मामला: लाश लेकर पहुंची बेटी ने लगाए गंभीर आरोप
लोकभवन के सामने आत्मदाह के प्रयास का मामला: लाश लेकर पहुंची बेटी ने लगाए गंभीर आरोप

लोकभवन के सामने आत्मदाह के प्रयास का मामला: लाश लेकर पहुंची बेटी ने लगाए गंभीर आरोप

अमेठी, 22 जुलाई (हि.स.)। न्याय के लिए बीते शुक्रवार को राजभवन के सामने आत्मदाह का प्रयास करने वाली बेटी बुधवार को लखनऊ से जब मां की जली हुई लाश लेकर घर पहुंची तो उसके सब्र का बांध टूट गया। उसने एसपी से लेकर जिले और लखनऊ की पुलिस तक पर गंभीर आरोप लगाए। साथ ही सिविल हास्पिटल में कैदियों जैसा व्यवहार किए जाने की भी बात कही। बुधवार शाम करीब 5 बजे के आसपास मृत मां सूफीया की लाश लेकर पहुंची बेटी गुड़िया ने मीडिया से पहली बार खुलकर बात किया। उसने बताया कि मैंने एएसपी दयाराम, सीओ के सामने एसपी ख्याति मैम के आवास पर जाकर बताया कि मेरे पीछे कुछ दबंग लगे हुए हैं जो की हमें और हमारे परिवार को मार देना चाहते हैं। उन्होंने कहा फालतू बात मत बोलो जो भी बोलना है थोड़े शब्दों में बोलो, और उन्होंने मिलने से इंकार किया तो हमने कहा ठीक है। फिर हम वहां से चले आए। उसके बाद से आजतक हम यहां नहीं आए। यहां के स्थानीय लोगों से पूछ लीजिए। यहां की जनता से पूछ लीजिए। गुड़िया ने बताया कि मैंने डीआइजी फैजाबाद को सूचना दी कि मेरे खिलाफ यहां के कुछ दबंग और कुछ राजनैतिक लोग हैं जो मेरे परिवार को मार डालना चाहते हैं। पुलिस प्रशासन से मिला हुआ है। डीआइजी ने आश्वासन दिया था मैं एफआइआर निरस्त करा दूंगा। मैं उनके पास पुनः गई उन्होंने कहा अब यहां से काम नहीं होगा। मैंने कहा आप उसी दिन कह देते आप आज हमें बुलाकर क्यों कह रहे हैं। उन्होंने कहा जो करना है कर लीजिए। उसी समय मैंने वहां की स्थानीय मीडिया को बुलाया और आत्मदाह करने का प्रयास किया। गुड़िया ने कहा कि लखनऊ के सिविल हास्पिटल में मुझे एक कैदी की तरह रखा गया। उसके बाद उसने सामने खड़ी पुलिस को चैलेंज करते हुए कहा कि हम आपको 308 के क्रिमिनल दिखाई देती हूं? कहां हैं एसपी ख्याति गर्ग मैम जी? मैं एक अध्यापिका होकर 308 की मुल्जिम हो सकती हूं? किस राजनैतिक व्यक्ति के कहने पर ये कर रहीं हैं नाम बताइए। हिन्दुस्थान समाचार/असगर/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in