lockdown-broke-merchant39s-back-twice-in-a-year-sateendrapuri-goswami
lockdown-broke-merchant39s-back-twice-in-a-year-sateendrapuri-goswami

वर्ष में दो बार लॉकडाउन ने तोड़ दी व्यापारियों की कमर : सतेन्द्रपुरी गोस्वामी

- समाजवादी व्यापार सभा ने मुख्यमंत्री को ऑनलाइन भेजा नौ सूत्रीय ज्ञापन झांसी, 15 मई (हि.स.)। समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष सतेन्द्रपुरी गोस्वामी ने कोरोना काल में व्यापारियों के हित में कुछ ठोस कदम उठाये जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित नौ सूत्रीय ज्ञापन ऑनलाइन प्रेषित किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि वर्ष में दो बार हुए लाॅकडाउन ने करोड़ों व्यापारियों की कमर तोड़ दी है। उन्होंने ज्ञापन का माध्यम से अवगत कराया कि कोविड-19 की दूसरी लहर में लगे लॉकडाउन की वजह से प्रदेश के करोड़ों व्यापारी त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। आज हर व्यापारी को विकट कठिनाइयों व समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। व्यापार बन्द है और इलाज का अभाव है। नोटबन्दी और जीएसटी से परेशान व्यापारी अभी तक सम्भला भी नहीं था कि एक वर्ष में दो बार लॉकडाउन ने तो व्यापारी की कमर ही तोड़ दी है। समाजवादी व्यापार सभा सरकार से मांग करते हुए कहा कि प्रदेश के सभी दुकानदारों के अप्रैल व मई 2021 माह के बिजली बिल माफ करे। उद्योगों की कॉमर्शियल बिजली मीटर पर फिक्स्ड दर (मिनिमम चार्जेस) की जगह असल में हुई बिजली खपत का बिल ही वसूले सरकार। जीएसटी पंजीकृत, मंडी शुल्क देने वाले, रेहड़ी-ठेले में पंजीकृत सभी व्यापारियों, दुकानदारों आदि को मुफ्त मेडिक्लेम बीमा की सुविधा उपलब्ध कराई जाये। कोरोना की वजह से मृत्यु होने पर जीएसटी, मंडी परिषद या किसी भी विभाग में पंजीकृत व्यापारी के साथ ही अपंजीकृत व्यापारी जैसे कि ठेले वाले पटरी वाले व रेहड़ी वालों की भी मृत्यु होने पर परिवार को 10 लाख का मुआवजा दिया जाये। मजदूरों व कमजोर वर्ग की तरह ठेले, पटरी, रेहड़ी वालों को भी शासन मुफ्त राशन की व्यवस्था करे। दुकान खुली मिलने पर पुलिस द्वारा व्यापारियों से अमानवीय व्यवहार की शिकायतें आ रही हैं। सरकार सुनिश्चित करे की किसी भी व्यापारी व आमजन के साथ भी अमानवीय व्यवहार न हो। लॉकडाउन में व्यापारी को हफ्ते में दो दिन दुकान की सफाई व जरूरी कागजात निकालने की अनुमति दी जाए। सभी विभागों के रिटर्न्स दाखिल करने की अवधि बढ़ाई जाए। ज्ञापन में अमित ठाकुर, अभिताब सिंह, आरिफ मंसूरी, जुगल किशोर पाल के हस्ताक्षर रहे। हिन्दुस्थान समाचार/महेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in