loading-more-than-last-full-financial-year-in-11-months-of-financial-year-in-jhansi-division
loading-more-than-last-full-financial-year-in-11-months-of-financial-year-in-jhansi-division

झांसी मंडल में वित्तीय वर्ष के 11 महीनों में ही पिछले पूरे वित्तीय वर्ष से अधिक लोडिंग

झांसी, 01 मार्च (हि.स.)। झांसी मंडल कोविड-19 के दौरान विषम परिस्थितियों के बावजूद मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर के दिशा निर्देशन में निरन्तर उपलब्धियों की नई सीढियां चढ़ता जा रहा है। झांसी मंडल ने चालू वित्तीय वर्ष के 11 महीनों में ही पिछले वित्तीय वर्ष में पूरे साल में किए गए माल लदान से अधिक लोडिंग कर लिया है। फरवरी तक मंडल का प्रारम्भिक माल लदान 63.027 लाख टन है जो पिछले वित्तीय वर्ष में पूरे साल के 61.28 लाख टन माल लदान से अधिक है। इस वित्तीय वर्ष में प्रारम्भिक माल लदान से अब तक प्राप्त कुल राजस्व 626.29 करोड़ रुपये है जो पिछले वर्ष 8.07 प्रतिशत अधिक है। इसके अतिरिक्त मंडल द्वारा पिछले वर्ष माह जून 20 से अक्टूबर 2020, नवंबर 2020 तथा दिसम्बर-2020 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए रिकॉर्ड लदान तथा राजस्व अर्जित किया गया। मंडल की यह उपलब्धि इस संदर्भ में और अधिक उल्लेखनीय हो जाती है कि इस मंडल रेल के परिधि में रेलवे की माल लदान में मुख्यतः योगदान करने वाले प्राकृतिक संसाधन जैसे कोयला या लौह अयस्क आदि नहीं पाये जाते हैं। बिजनस डेवलपमेंट यूनिट के प्रयासों से मंडल के नए क्षेत्र राजस्व अर्जन हेतु तैयार किये गए हैं, जिनमें टीकमगढ़ माल गोदाम से खाद्यान लदान, उदयपुरा से फ्लाई एश, बांदा स्टेशन से सैंड तथा झांसी मंडल के विभिन्न माल गोदामों से बांग्लादेश को खाद्यान तथा खली आदि भेजा जाना शामिल है। हिन्दुस्थान समाचार/महेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in