List of Corona Vaccine Suppliers uploaded on the portal
List of Corona Vaccine Suppliers uploaded on the portal

कोरोना वैक्सीन लगने वालों की सूची पोर्टल पर अपलोड

मेरठ, 29 दिसम्बर (हि.स.)। नोडल अधिकारी आबकारी आयुक्त पी गुरू प्रसाद और जिलाधिकारी के बालाजी ने मंगलवार को कोरोना वैक्सीन की मुख्य कोल्ड चेन का निरीक्षण करके व्यवस्था को परखा। जिन लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जानी है, उनकी सूची पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है। नोडल अधिकारी व जिलाधिकारी ने मंगलवार को सबसे पहले जिला अस्पताल स्थित एएनएम प्रशिक्षण केंद्र में बने मुख्य कोल्ड चेन का निरीक्षण किया। इसके बाद सीएमओ कार्यालय में कोरोना महामारी नियंत्रण के संबंध में बैठक ली। उन्होंने कहा कि कोरोना की वैक्सीन आने पर उसे कोल्ड चेन में रखा जाए। कोरोना संक्रमितों की संख्या और मृत्यु दर में कमी आई है। जनपद में बाहर से आए लोगों की कोरोना जांच की जा रही है। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रथम चरण में सरकारी व प्राईवेट स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण होगा, द्वितीय चरण में फरन्टलाईन वर्कर्स जैसे फोर्स, नगर निगम कर्मचारी आदि तथा तृतीय चरण में 50 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों का टीकाकरण होगा। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण के लिए 17756 लाभार्थी चिन्हित करके सूची कोविन पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है। इनमें 8425 सरकारी व 9331 प्राईवेट स्वास्थ्यकर्मी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अखिलेश मोहन ने बताया कि प्रथम चरण में 40 स्थानों पर 60 सेशन होंगे। एक सेशन में करीब 100 लोगो का ही टीकाकरण होगा। टीकाकरण सोमवार, शुक्रवार व आगामी सोमवार को होगा। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in