पंचायत चुनाव में खपाने को लाई जा रही शराब, पुलिस ने पकड़ा

liquor-being-consumed-for-consumption-in-panchayat-elections-police-caught
liquor-being-consumed-for-consumption-in-panchayat-elections-police-caught

आगरा, 09 अप्रैल (हि.स.)। थाना मलपुरा क्षेत्र के गांव लालू से शुक्रवार को चेकिंग के दौरान पुलिस को शराब तस्करों खिलाफ बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। पुलिस ने हरियाणा से पंचायत चुनाव में खपाने के लिए लाई जा रही 268 पेटी शराब को कब्जे में लिया है। शराब के साथ पकड़े गए तस्कर को जेल भेज दिया है। थाना मलपुरा के प्रभारी कुलदीप दीक्षित ने बताया कि हमारी पूरी टीम पंचायत चुनाव को देखते हुए न्यू दक्षिणी बाईपास मार्ग पर स्थित गांव लालू के पास वेरियर डालकर चेकिंग कर रही थी। तभी एक ट्रक आगरा की ओर आता देखा, तो उसे रोकने का इशारा किया। इस दौरान चालक ने ट्रक को रोकने को बजाएं और गति देकर भगाने का प्रयास किया। पुलिस ने उसे किसी तरह पकड़ा और उसकी चेकिंग की, तो उसमें हरियाणा मार्का शराब की 268 पेटी निकली। इसके साथ ही मौके से शराब तस्कर सुभाष पुत्र राजवीर निवासी जगदीशपुर थाना रोई सोनीपत हरियाणा को गिरफ्तार किया। उसे विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीकांत पाराशर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in