lions-club-started-oxygen-bank-for-corona-victims
lions-club-started-oxygen-bank-for-corona-victims

कोरोना पीड़ितों के लिए लायंस क्लब ने शुरू किया ऑक्सीजन बैंक

गाजियाबाद, 20 मई (हि.स.)। कोरोना संक्रमितों की सहायता के लिए अब लायंस क्लब भी आगे आया है। गुरुवार को लायंस क्लब गाजियाबाद ने ऑक्सीजन की 24 घंटे निशुल्क सेवा का कार्य शुरू कर दिया। वैशाली सेक्टर 4 स्थित पैन एचआर सॉल्यूशन के निदेशक राजीव कुमार ने साहिबाबाद स्थित अस्पताल को चार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दान किए। सामाजिक लायंस क्लब के लगभग 15 सदस्यों ने 20 लाख की सहयोग राशि एकत्र कर कवि नगर स्थिति ई ब्लॉक में लायंस क्लब कार्यालय परिसर में एक ऑक्सीजन बैंक शुरू कर दिया है। लायंस क्लब के वरिष्ठ सदस्य एवं समाजसेवी केपी गुप्ता ने बताया कि इस समय हमारे पास ऑक्सीजन से भरे 20 बड़े सिलेंडर है। उन्होंने बताया कि वायु प्राण का यह सिलेंडर कोई भी पीड़ित व्यक्ति अपने तीमारदारों को भेजकर निशुल्क प्राप्त कर सकता है। यह सिलेंडर उपयुक्त व्यक्ति के पास ही जा रहा है इसके लिए हमने यह तय किया है कि क्लब के 100 सदस्यों में से किसी भी एक सदस्य की संस्तुति लेना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि यह गैस हम लोग मथुरा और अन्य पड़ोसी राज्यों से मंगवाते हैं। यदि किसी तीमारदार के पास अपना सिलेंडर नहीं है तो उसे सिक्योरिटी के रूप में संस्था के पास 15 हजार रुपए जमा करने पड़ते हैं। जब रोगी स्वस्थ हो जाता है या सिलेंडर लौटाने पर यह राशि उसे वापस दे दी जाती है। उन्होंने बताया कि लायंस क्लब के कवि नगर स्थित कार्यालय पर यह सेवा 24 घंटे चालू है और यहां के लिए एक संपर्क सूत्र भी अलग से जारी किया गया है ताकि कोई भी व्यक्ति किसी भी वक्त यहां कॉल करके आपातकाल में इस सेवा का लाभ उठा सकें। लायंस क्लब के अध्यक्ष आदित्य गुप्ता ने बताया कि अभी तक संस्था लगभग तीन सौ लोगों को यह निशुल्क सेवा उपलब्ध करा चुकी है। हिन्दुस्थान समाचार/फरमान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in