line-spot-check-in-charge-suspended-for-bribery-case-with-female-divyang
line-spot-check-in-charge-suspended-for-bribery-case-with-female-divyang

महिला दिव्यांग से घूस मामले में लाइन हाजिर चौकी इंचार्ज को किया गया निलम्बित

— जांच में दोष सही पाए जाने पर डीआईजी ने विभागीय जांच कराई शुरु कानपुर, 02 फरवरी (हि.स.)। चकेरी थाना क्षेत्र स्थित सनिगवां चौकी इंचार्ज द्वारा दिव्यांग महिला से घूस लेने का मामला जांच में सही पाया गया। जांच के आधार पर मामले का संज्ञान आते ही लाइन हाजिर चौकी इचांर्ज को मंगलवार को डीआईजी ने निलम्बित कर दिया है। साथ ही विभागीय जांच शुरु कराई गई है। बताते चलें कि, सनिगवां चौकी इंचार्ज राजपाल सिंह द्वारा बीते दिनों इलाके में एक युवती लापता हो गई थी। इस मामले में लापता बेटी की खोजबीन की फरियाद लेकर दिव्यांग मां चौकी पहुंची। जहां पर चौकी इंचार्ज ने मानवता को शर्मशार करने वाली कार्यशैली अपनाते हुए पीड़ित दिव्यांग महिला से गाड़ी में डीजल डलवाने के नाम पर 15 हजार रुपये की घूस ले ली गई। इस मामले की मीडिया के सामने आने पर कानपुर पुलिस का छवि काफी धूमिल हुई। इस मामले का कड़ा संज्ञान लेते हुए डीआईजी डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने तत्काल आरोपी चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया और मामले की जांच सीओ कैंट से कराई गई। जांच में चौकी इंचार्ज द्वारा दिव्यांग महिला से पैसे लेने की बात सही आने पर मंगलवार को लाइन हाजिर चौकी इंचार्ज को डीआईजी ने निलम्बित कर दिया। उन्होंने निलम्बित चौकी इंचार्ज राजपाल सिंह की विभागीय जांच भी शुरु करा दी है। डीआईजी का स्पष्ट कहना है कि जनपद में कहीं पर पीड़ित या फरियादियों से किसी भी प्रकार गलत व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मित्र पुलिस की जिम्मेदारी को समझकर थाने व चौकी पर आने वाले फरियादियों की समस्याओं को दूर करना चाहिए। ऐसा न करने वाले कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/महमूद/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in