Leftists burn Holi copies of farmer laws
Leftists burn Holi copies of farmer laws

वामपंथियों ने किसान कानूनों की प्रतियों की जलाई होली

चित्रकूट,13 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश किसान सभा राज्य कार्यकारिणी सदस्य का रुद्र प्रसाद मिश्र व भाकपा जिला सचिव का अमित यादव की अगुवाई में कचहरी परिसर में किसान सभा कार्यालय के सामने केन्द्र की मोदी सरकार के बनाये किसान विरोधी काले कानूनों की प्रतियों की होली जलाकर दिल्ली सीमा पर जमे किसानों का समर्थन किया गया। बुधवार को उप्र किसान सभा के नेता का रुद्र प्रसाद मिश्र ने किसान विरोधी काले कानूनों की प्रतियों की होली जलाकर कहा कि अडानी अम्बानी के हित में बनाये कानून को किसानों का नाम देकर मोदी सरकार ने किसानों से विश्वासघात किया है। स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने का वायदा कर किसानों से वोट हासिल कर सत्ता के नशे में चूर होकर पूंजीपतियों को बढाने का काम कर रही है। दिल्ली सीमा पर साठ किसान जान गंवा चुके हैं। मोदी-योगी सरकार ने शहीद किसानों के बारे में एक भी शब्द नहीं बोला। इससे जाहिर होता है कि मोदी सरकार ने किसान विरोधी कानून बनाकर उसे वापस नहीं लेना चाहती। भाकपा जिला सचिव अमित यादव ने कहा कि जब तक काले कानून वापस नहीं लिए जाते, तब तक किसान आन्दोलन जारी रहेगा। केन्द्र की हिटलरशाही सरकार ने पूंजीपतियों के हित में कानून बनाकर किसानों के साथ गद्दारी की है। वामपंथी दलों ने आल इंडिया किसान संघर्ष समिति के आन्दोलन का समर्थन करती रहेगी। इस मौके पर का रामप्रसाद सिंह, चन्द्रपाल, दादूराम, बृजभूषण, श्रीपाल प्रजापति, हनुमान, बुद्धविलाश, रामप्रकाश विश्वकर्मा, अजय सिंह, गिरजेश कुमार, इन्द्रजीत तिवारी आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार /रतन/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in