led-van-from-lucknow-to-teach-traffic-rules
led-van-from-lucknow-to-teach-traffic-rules

यातायात नियमों का पाठ पढ़ाएगी लखनऊ से आई एलईडी वैन

मेरठ, 22 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय सडक सुरक्षा माह के अंतर्गत लोगों को जागरूक किया जाएगा। इसके लिए सूचना विभाग लखनऊ से भेजी गई एलईडी वैन मेरठ में घूमने लगी है। शुक्रवार को जिलाधिकारी के बालाजी ने एलईडी वैन को जनपद में रवाना किया। बचत भवन में शुक्रवार को जिला सडक सुरक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी के बालाजी ने कहा कि लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा। लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए सूचना विभाग लखनऊ द्वारा भेजी गई एलईडी वैन को जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन दिनेश कुमार ने बताया कि 24 जनवरी को पुलिस लाईन से महिलाओं की दोपहिया वाहन की रैली का आयोजन किया जाएगा, जो विभिन्न स्थलों से होते हुए लोगों को जागरूक करते हुए वापस पुलिस लाईन पर ही समाप्त होगी। उन्होंने बताया कि 27 जनवरी को हैलमेट व सीट बैल्ट के संबंध में लोगो को जागरूक किया जाएगा। एआरटीओ ने बताया कि 31 जनवरी रविवार को प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में चालकों, परिचालकों, यातायात पुलिसकर्मियों व प्रवर्तन सिपाही का परिवार सहित सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि दो फरवरी को ऑटो, टैंपो, टैक्सी ऑपरेटर्स एसोसिएशन के सहयोग से चालकों को सड़क सुरक्षा के संबंध में प्रशिक्षण व जागरूक किया जाएगा। तीन फरवरी को परिवहन निगम की बसों में निगम के अधिकारियों द्वारा सड़क सुरक्षा के मानकों के लगे होने का सत्यापन किया जाएगा। 20 फरवरी तक अन्य कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर अजय तिवारी, पुलिस अधीक्षक यातायात जितेंद्र श्रीवास्तव, एआरटीओ श्वेता वर्मा, आरएम रोडवेज केके शर्मा, अमित नागर, सुनील शर्मा आदि मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in