leader-of-opposition-ram-gobind-chaudhary-saw-the-reality-of-hospitals
leader-of-opposition-ram-gobind-chaudhary-saw-the-reality-of-hospitals

मैदान में उतरे नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने देखी अस्पतालों की हकीकत

बलिया, 12 मई (हि.स.)। कोरोना महामारी से बेहाल लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं कितनी मुहैया हो रही हैं, इसकी हकीकत देखने बुधवार को नेता प्रतिपक्ष राम गोविन्द चौधरी मैदान में उतरे। उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र बांसडीह के विभिन्न सरकारी अस्पतालों का दौरा कर मरीजों, तीमारदारों व स्वास्थ्यकर्मियों से बातचीत की। जिले में कोरोना के तीन सौ से अधिक केस लगातार मिल रहे हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक रोजाना दो-चार लोग मौत के मुंह में समा रहे हैं। जबकि गांव-गांव लोग बीमार हैं और बिना जांच मौतें भी हो रही हैं। अस्पतालों में ऑक्सीजन और बेड को लेकर समस्या है। श्री चौधरी ने क्षेत्र के मनियर, रेवती और बांसडीह के सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया। इन अस्पतालों में उन्होंने मरीजों व उनके तीमारदारों से बात कर समस्या को जानने का प्रयास किया। यही नहीं उन्होंने अस्पतालों के डॉक्टरों व अन्य कर्मियों से भी बात कर क्या कमियां हैं, उसके बारे जाना। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी गांवों तक फैल गई है। हर स्वास्थ्य केंद्र पर ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की आवश्यकता है। गांवों में दवाओं का युद्धस्तर पर वितरण होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जहां भी मेडिकल उपकरण और अन्य सुविधाओं की कमी है। मैं स्वयं प्रयास कर उन्हें दूर करने का प्रयास करूंगा। गांवों में घर-घर बीमार होकर लोग तड़प रहे हैं। अस्पतालों में सुविधाएं नाकाफी हैं। जितनी जल्दी हो सके सरकार को कदम उठाने होंगे। अब समय नहीं है। कहा कि अपने विधानसभा क्षेत्र व समूचे जनपद की समस्या से मुख्यमंत्री को अवगत कराऊंगा। बोले, हम लोगों को मरते हुए नहीं छोड़ सकते। इस अवसर पर उनके साथ सपा के जिला प्रवक्ता सुशील कुमार पांडेय भी थे। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in