laxman-awardee-wushu-player-suraj-greeted-students-took-selfie
laxman-awardee-wushu-player-suraj-greeted-students-took-selfie

लक्ष्मण अवार्डी वुशु खिलाड़ी सूरज का अभिनन्दन, छात्रों ने लिया सेल्फी

वाराणसी, 01 फरवरी (हि.स.)। ख्यातिलब्ध वुशु खिलाड़ी लक्ष्मण अवार्डी सूरज यादव को डीएवी पीजी कॉलेज के महर्षि दयानंद इंडोर स्टेडियम में सोमवार को सम्मानित किया गया। कालेज के प्राचार्य डॉ. सत्यदेव सिंह एवं मंत्री ,प्रबंधक अजीत कुमार सिंह यादव ने सूरज को स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र एवं माल्यर्पण कर अभिनंदन किया। सूरज यादव को हाल ही में उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लक्ष्मण पुरस्कार से नवाजा था। सूरज की उपलब्धि पर कालेज के प्राचार्य डॉ. सत्यदेव सिंह ने बधाई देते हुए कहा कि यह हमारे लिए गौरव का क्षण है। काशी में ऐसी प्रतिभाएं है, आवश्यकता है तो बस इन्हें निखारने की। प्रबंधक अजीत सिंह यादव ने कहा कि सूरज उन हजारों युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत है। जिनके पास बुनियादी सुविधा नहीं है,फिर भी वे अपने कठिन परिश्रम के जरिये बड़े से बड़े लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं। इस दौरान सूरज के साथ सेल्फी लेने की होड़ छात्रों में रही। सम्मानित करने वालों में हरिवंश सिंह, चंद्रजीत यादव गुड्डू, दारानगर के पार्षद मनोज यादव, विश्वास राव, गौरव, अनूप आदि शामिल रहे। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in