lawyers-strike-in-meerut-ends-15-days-time-given-to-officials
lawyers-strike-in-meerut-ends-15-days-time-given-to-officials

मेरठ में वकीलों की हड़ताल खत्म, अधिकारियों को दिया 15 दिन का समय

मेरठ, 05 मार्च (हि.स.)। अधिवक्ता ओमकार तोमर खुदकुशी प्रकरण में आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर चल रही अधिवक्ताओं की हड़ताल शुक्रवार को खत्म हो गई। डीएम और एसएसपी के साथ बैठक करके वकीलों ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए 15 दिन का समय दिया। अधिवक्ता खुदकुशी प्रकरण में आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर मेरठ में 15 दिन से वकीलों की हड़ताल चल रही थी। इस दौरान वकीलों ने रजिस्ट्री का काम भी बंद करा दिया था। वकीलों ने भाजपा विधायक दिनेश खटीक समेत सभी आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने तक आंदोलन का ऐलान किया था। शुक्रवार को इस संबंध में मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर त्यागी और महामंत्री सचिन चौधरी की जिलाधिकारी के. बालाजी और एसएसपी अजय साहनी की बैठक हुई। बैठक में अधिकारियों ने वकीलों से आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए 15 दिन का समय मांगा। पुलिस अभी तक तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है। इस बैठक के बाद वरिष्ठ अधिवक्ताओं की बैठक हुई। जिसमें हड़ताल खत्म करने का निर्णय लिया गया और पुलिस को 15 दिन का समय दिया गया। सोमवार से मेरठ में सभी न्यायालयों और रजिस्ट्रीय कार्यालयों में कार्य शुरू हो जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in