lawyers-strike-against-petrol-diesel-price-hike
lawyers-strike-against-petrol-diesel-price-hike

वकीलों ने पट्रोल-डीजल के मूल्य में बढ़ोत्तरी के खिलाफ की हड़ताल

फिरोजाबाद, 18 फरवरी (हि.स.)। बार एसोसिएशन के बैनर तले अधिवक्ताओं ने गुरूवार को पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस, टोल टैक्स में बढ़ोत्तरी के विरोध में एक दिवसीय हड़ताल कर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने राष्ट्रपति को सम्बोधित एक ज्ञापन भी प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा है। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नाहर सिंह यादव के नेतृत्व में गुरूवार को अधिवक्ता नारेबाजी करते हुए जिला मुख्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में एक ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा है। ज्ञापन में अध्यक्ष नाहर सिंह यादव ने कहा कि भारत की जनता भारत सरकार की गलत नीतियों एवं जनविरोधी नीतियों के कारण पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, टोल टैक्स में आये दिन होने वाली बढ़ोत्तरी से बुरी तरह से त्रस्त है। देश की जनता कोरोना संक्रमण के कारण लम्बा लाॅकडाउन होने से पहले से बैसे ही काफी परेषान थी और अब बढ़ती मंहगाई से जनता परेशान है। चारों तरफ मंहगाई से हाहाकार मचा हुआ है। ज्ञापन देने वालों में आंशू यादव, आकाष यादव, धर्मेन्द्र यादव, मथुर यादव, राजेश बाबू, दिनेश यादव, प्रेम किशोर यादव, विनय यादव, राजीव कुमार, राहुल बघेल आदि है। हिन्दुस्थान समाचार/कौशल/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in