lawyers-create-ruckus-by-breaking-the-gate-of-ssp-office
lawyers-create-ruckus-by-breaking-the-gate-of-ssp-office

एसएसपी कार्यालय का गेट तोड़कर वकीलों ने किया हंगामा

मेरठ, 15 फरवरी (हि.स.)। गंगानगर क्षेत्र में अधिवक्ता ओमकार तोमर द्वारा की गई खुदकुशी को लेकर सोमवार को जमकर हंगामा हुआ। वकीलों ने एसएसपी कार्यालय का गेट तोड़कर जमकर हंगामा किया। वकीलों ने भाजपा विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पुलिस को आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। ईशापुरम निवासी अधिवक्ता और अधिवक्ता परिषद के पदाधिकारी ओमकार तोमर ने दो दिन पहले खुदकुशी कर ली थी। सुसाइड नोट में ओमकार तोमर ने अपनी मौत के लिए हस्तिनापुर विधायक दिनेश खटीक सहित कई लोगों को जिम्मेदार ठहराया था। जिसके बाद इस मामले में विधायक सहित 14 लोगों के खिलाफ वकील को खुदकुशी के लिए मजबूर करने की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। सोमवार को कचहरी के नानकचंद सभागार में बैठक करते हुए वकीलों ने आरोपितों की गिरफ्तारी न होने पर रोष जताया। जिसके बाद मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर त्यागी के नेतृत्व में वकीलों ने एसएसपी कार्यालय पर धावा बोल दिया। भाजपा विधायक दिनेश खटीक के खिलाफ नारेबाजी और हंगामा करते हुए वकीलों ने एसएसपी के कमरे के गेट का कांच तोड़ डाला। एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह और एसपी देहात केशव मिश्रा ने वकीलों को समझाने की कोशिश की। जिस पर दोनों पक्षों के बीच काफी नोकझोंक हुई। दोनों अधिकारियों ने जहां 24 घंटे में घटना की जांच करते हुए साक्ष्यों के आधार पर आरोपितों की गिरफ्तारी का दावा किया है। वकीलों ने पुलिस को आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर त्यागी ने पीड़ित परिवार को 50 लाख का मुआवजा दिए जाने की मांग उठाई है। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in