माघ मेला के पांचवे स्नान पर्व माघी पूर्णिमा पर तीन दिन के लिए बड़े वाहन प्रतिबन्धित

large-vehicles-banned-for-three-days-on-maghi-purnima-the-fifth-bathing-festival-of-magh-mela
large-vehicles-banned-for-three-days-on-maghi-purnima-the-fifth-bathing-festival-of-magh-mela

प्रयागराज, 25 फरवरी (हि.स.)। माघ मेला के पंचम स्नान पर्व माघी पूर्णिमा पर को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के सुगम एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था को दृष्टगत वाहनों के आवागमन में परिवर्तन करते हुए बड़े वाहनों के जनपद क्षेत्र मे प्रवेश पर प्रतिबन्ध लगा दिया गय है। यह प्रतिबन्ध 26 की रात बारह बजे से एक मार्च तक लागू रहेगा। अपर पुलिस अधीक्षक यातयाता अखिलेश भदौरिया के कार्यालय से जारी सूचना के मुताबिक प्रयागराज जनपद में प्रवेश द्वार से पूर्व कमर्शियल एवं भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया है। यह प्रतिबन्ध 26 की रात बारह बजे से 1 मार्च तक लागू रहेगा। नोइन्ट्री प्वाइन्ट पुलिस चैकी बम्हरौली, सहसों चैराहा, हबूसा मोड़, सोरांव बाई पास, नवाबगंज बाईपास, फाफामऊ, टीपी नगर तिराहा, रामपुर चैरहा, घूरपुर थाना गेट है। मध्य प्रदेश रीवां मार्ग की ओर से प्रयागराज के लिए आने वाले भारी कमर्शियल वाहनों, ट्रकों को थाना घूरपुर गौहनिया से प्रतिबन्धित किया गया है। मीर्जापुर मार्ग की ओर से प्रयागराज आने वाले कमर्शियल वाहनों एवं ट्रकों को रामपुर तिराहा थाना औद्योगिक क्षेत्रान्तर्गत से प्रतिबन्धित किया गया है। इसी तरह वाराणसी मार्ग की ओर से जनपद प्रयागराज आने वाले भारी कमर्शियल एवं ट्रकों को हबूसा तिराहा, जौनपुर मार्ग की ओर से प्रयागराज आने वाले कामर्शियल वाहनों एवं ट्रकों को सहसों तिराहे पर रोक दिया जाएगा। प्रतापगढ़ से प्रयागराज अपने वाले वाले वाहनों को सोरांव बाईपास से प्रतिबन्ध लगाया गया है। इसी तरह लखनऊ मार्ग की ओर से जनपद की ओर आने वाले कामर्शियल एवं ट्रकों को रोक दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/ राम बहादुर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in