land-worth-50-crores-came-out-of-the-possession-of-former-mp-atiq-ahmad
land-worth-50-crores-came-out-of-the-possession-of-former-mp-atiq-ahmad

पूर्व सांसद अतीक अहमद के कब्जे से निकली 50 करोड़ की जमीन

प्रयागराज, 07 मार्च (हि.स.)। प्रयागराज विकास प्राधिकरण के विशेष कार्य अधिकारी आलोक कुमार पांडेय के नेतृत्व में पीडीए ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व सांसद अतीक अहमद की एक और प्रॉपर्टी को जमींदोज कर दिया। मामला खुल्दाबाद थाना क्षेत्र का है जहां अतीक अहमद द्वारा काफी पुराने समय से नजूल भूमि को कब्जा कर रखा गया था। जिसके विरोध में 1986 से मुकदमा कायम था। वह भूमि लगभग 50 करोड़ के आसपास की है। जिसमें प्रयागराज विकास प्राधिकरण द्वारा कार्रवाई करते हुए आज खाली करा दिया गया। सरकार द्वारा पहले ही इस विषय में जन सूचना जारी कर दी गई थी कि माफिया अतीक अहमद द्वारा कब्जा की गई जमीनों को निर्वाचन आयोग के कार्यालय एवं अन्य कार्यों के लिए प्रयोग किया जाएगा। जिसके चलते ईवीएम मशीन के स्ट्रांगरूम के लिए इस जमीन को आज पूर्ण रूप से खाली करा दिया गया और जल्द ही यहां निर्वाचन आयोग का निर्माण कराया जाएगा। वहीं, पूर्व सांसद अतीक अहमद के कब्जे से सटे कई क्षेत्रीय लोगों के मकान भी उक्त कार्यवाही में भेंट चढ़ गए, जो आम लोग हैं। जिनका सांसद अतीक अहमद से कोई लेना देना नहीं है। इनका कहना है कि हम सभी टैक्स भी समय पर देते हैं। हमारे पास रजिस्ट्री के पूरे कागज हैं। हमारे मकान को अवैध क्यों बोल कर तोड़ रहे हैं। किंतु पीडीए के अधिकारियों का कहना है ये सब जमीन नजूल की है और सरकार की है। लीज पूरी हो चुकी है। हम सरकारी काम के लिए अपनी जमीन वापस ले रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in