lalitpur-press-club-reg-elections-held-rajeev-babale-became-president-and-last-jain-general-secretary
lalitpur-press-club-reg-elections-held-rajeev-babale-became-president-and-last-jain-general-secretary

ललितपुर प्रेस क्लब रजि. के चुनाव सम्पन्न, राजीव बबेले अध्यक्ष व अंतिम जैन बने महामंत्री

- विजय जैन वरिष्ठ उपाध्यक्ष व रमेश रायकवार कोषाध्यक्ष चुने गये - अपर पुलिस अधीक्षक की देखरेख में कड़ी सुरक्षा के बीच चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से कराया गया सम्पन्न ललितपुर, 18 मार्च (हि.स.)। जिले में गुरूवार को अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी पत्रकार भवन में प्रेस क्लब रजि. के तीन पदों पर मतदान प्रक्रिया सम्पन्न हुई। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पर विजय जैन कल्लू, महामंत्री अंतिम जैन अन्तू व कोषाध्यक्ष पद पर रमेश रायकवार चैनू ने जीत दर्ज की, जबकि अध्यक्ष पद पर राजीव कुमार बबेले सप्पू पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो गये थे। चुनाव अधिकारी सुरेन्द्र नारायण शर्मा, मंजीत सिंह सलूजा, संतोष शर्मा, अजित भारती, जयेश बादल की देखरेख में मतदान प्रक्रिया आज सुबह 10 बजे से सुपर मार्केट स्थित अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी पत्रकार भवन में शुरु की गई। जहां वरिष्ठ उपाध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष के पदों के लिए मतदान प्रक्रिया दोपहर दो बजे तक सम्पन्न हुई। कुल 174 मतदाताओं में 173 मतदाताओं ने अपने—अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर विजय जैन कल्लू व नासिर मीडिया के बीच आमने-सामने सीधी टक्कर दिखी। कांटे की टक्कर में विजय जैन कल्लू को 136 मत प्राप्त हुए, जबकि नासिर मीडिया को 36 मत मिले, एक मत अवैध घोषित हुआ। इस प्रकार विजय जैन कल्लू 100 मतों से विजयी रहे। महामंत्री पद पर अंतिम कुमार जैन अन्तू व प्रसन्न दुबे के बीच टक्कर देखने को मिली। मतदान के बाद अंतिम जैन को 120, प्रसन्न दुबे को 52 मत मिले। एक मत अवैध रहा। इस प्रकार अंतिम जैन 68 मतों से विजयी रहे। कोषाध्यक्ष पद पर रमेश कुमार रायकवार चैनू, राममूर्ति तिवारी व अनूप नांगल के बीच मतदान हुआ, जिसमें रमेश कुमार रायकवार चैनू को 88 मत प्राप्त हुए, राममूर्ति को 61, अनूप नांगल को 23 मत मिले। एक मत अवैध घोषित हुआ। इस प्रकार रमेश रायकवार 27 मतों से विजयी रहे। गौरतलब है कि, अध्यक्ष पद पर राजीव बबेले सप्पू व रवि जैन चुनगी ने अपना नामांकन दाखिल किया था, लेकिन रवि चुनगी ने अपना नामांकन वापस ले लिया था। उनके नामांकन वापस लेने के बाद राजीव बबेले सप्पू निर्विरोध निर्वाचित हो गये थे। अंत में सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को जीत के प्रमाण पत्र दिये गये। चुनाव प्रक्रिया कैमरे की नजर में सम्पन्न करायी गयी। अपर पुलिस अधीक्षक गिरिजेश कुमार ने मौके पर जाकर चुनाव प्रक्रिया की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहें। हिन्दुस्थान समाचार/कुन्दन/मोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in