मुक्त विवि के दीक्षान्त समारोह में गोरखपुर की लक्ष्मी को मिला कुलाधिपति स्वर्ण पदक

lakshmi-of-gorakhpur-received-the-chancellor-gold-medal-in-the-convocation-ceremony-of-free-university
lakshmi-of-gorakhpur-received-the-chancellor-gold-medal-in-the-convocation-ceremony-of-free-university

- मुक्त विवि का पन्द्रहवॉं दीक्षान्त समारोह सम्पन्न - 19 को स्वर्ण पदक तथा 28659 छात्रों को मिली उपाधि प्रयागराज, 04 मार्च (हि.स.)। उ.प्र. राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज का 15वां दीक्षान्त समारोह गुरूवार को नवनिर्मित अटल प्रेक्षागृह में आयोजित हुआ। जिसकी अध्यक्षता राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने की तथा मुख्य अतिथि मुकुल कानिटकर, अखिल भारतीय संगठन मंत्री, भारतीय शिक्षण मण्डल, नागपुर रहे। इस अवसर पर कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह ने मुक्त विवि की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह प्रदेश का पहला विश्वविद्यालय है जिसमें डिजिटल पेपर बन रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि समाज के उपेक्षित किन्नर एवं सजायाफ्ता कैदियों को निःशुल्क शिक्षा व्यवस्था तथा गोद लिए गये गांव की बच्चियों को 50 फीसदी शुल्क में छूट रहेगी। उन्होंने बताया कि सभी मुक्त विश्वविद्यालयों में पीपल का पेड़ लगाने का निर्देश दिया गया था, जो पूरा हुआ। उन्होंने शिक्षकों की भूमिका पर कहा कि कोरोना काल में यहां के शिक्षकों सहित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने एक-एक दिन का वेतन दो बार सहायता राशि में प्रदान किया। अंत में कहा कि मुक्त विवि में सभी कर्मचारियों का इस बार से तीन लाख का बीमा भी कराया गया है। दीक्षान्त समारोह में उपाधि प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं सफेद धोती कुर्ता पाजामा-पीली साड़ी या सलवार सूट में मौजूद रहे। विभिन्न विद्या शाखाओं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले शिक्षार्थियों को 19 स्वर्ण पदक प्रदान किये गये। जिनमें 05 स्वर्ण पदक छात्रों तथा 14 छात्राओं की झोली में आए। सत्र दिसम्बर 2019 तथा जून 2020 की परीक्षा के सापेक्ष उत्तीर्ण लगभग 28659 हजार शिक्षार्थियों को उपाधि प्रदान की गई, जिसमें 15492 पुरूष तथा 13167 महिला शिक्षार्थी हैं। विश्वविद्यालय से हिन्दी, कम्प्यूटर साइंस और कामर्स में पीएचडी पूर्ण करने वाले तीन शिक्षार्थियों को शोध उपाधि प्रदान किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in