फर्रुखाबाद में लखीमपुर का मेडिकल कालेज का छात्र गंगा में डूबा, तलाश जारी
फर्रुखाबाद में लखीमपुर का मेडिकल कालेज का छात्र गंगा में डूबा, तलाश जारी

फर्रुखाबाद में लखीमपुर का मेडिकल कालेज का छात्र गंगा में डूबा, तलाश जारी

फर्रुखाबाद, 05 जुलाई (हि.स.)। थाना कमालगंज क्षेत्र में गंगा नहाते समय मेडिकल कॉलेज का छात्र रविवार को डूब गया। वह गुरुपूर्णिमा पर्व पर गंगा स्नान करने गया था। छात्र के डूब जाने से कोहराम मच गया। थाना कमालगंज के भोजपुर मेडिकल कॉलेज में बीएएमएस का छात्र गौरव सिंह आज अपने दोस्त के साथ गंगा नहाने गया था। साथी गंगा तट की पहाड़ी पर बाइक पर बैठा था। नहाते समय गौरव के गहराई में चले जाने पर डूबने लगा। गौरव के शोर मचाने पर उसके साथी ने शोर शराबा करके अन्य लोगों को घटना की जानकारी दी। भोजपुर के तैराकों ने छात्र को काफी तलाश किया। मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज सुधीर कुमार ने ग्राम भटपुरा के तैराक बुलवाएं। मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन डॉक्टर अनार सिंह यादव मौके पर पहुंचे। उन्होंने छात्र को तलाशने के लिए नावे मंगाई है। छात्र गौरव सिंह जनपद लखीमपुर का रहने वाला है। वह कॉलेज के हॉस्टल में रहता था। गंगा तट पर छात्रों के अलावा ग्रामीणों की भीड़ लगी रही। छात्र के घर लखीमपुर सूचना भेज दी गई है। मेडिकल कालेज के सभी प्रशिक्षु डाक्टर गंगा तट पर डेरा डाले हुए हैं। प्रबंध तंत्र भी मौके पर पहुंच कर गोताखोरों से छात्र की तलाश करवा रहा है।अभी तक डूबे छात्र का कोई आता पता नहीं चल सका है। मेडिकल कालेज के निदेशक अनार सिंह का कहना है कि गंगा जल का बहाव तेज गति से होने के कारण डूबने के बाद छात्र बहकर दूर चला गया है। फिलहाल तलाश जारी है। हिन्दुस्थान समाचार/चन्द्रपाल/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in