lack-of-millions-to-the-municipality-that-is-putting-illegal-hoardings-hoarding-did-not-take-place
lack-of-millions-to-the-municipality-that-is-putting-illegal-hoardings-hoarding-did-not-take-place

अवैध होर्डिंग लगा रही पालिका को लाखों का चूना, नहीं हटी होर्डिंग

उन्नाव, 23 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ लाख दावे करते हैं कि उनकी सरकार में भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी लेकिन जमीनी हकीकत इसके विपरीत हो विभाग कोई भी हो लेकिन भ्रष्टाचार योगी सरकार में भी अपने चरम पर है जिसकी एक बानगी जनपद उन्नाव के नगर पालिका क्षेत्र में भी देखी जा सकती है। लाख प्रयास के बाद भी अवैध रूप से लगे होल्डिंग वा यूनिपोल को जिला प्रशासन व पालिका नही हटवा सका है। आपको बताते चलें कि, उन्नाव नगर पालिका क्षेत्र में लगभग 1 वर्ष पूर्व शहर के प्रमुख मार्गो पर (पुराना राजधानी मार्ग) लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक अवैध रूप से यूनीपोलो को खड़ा कर दिया जाता है। जब यूनीपोल लग रहे थे, तब नगरपालिका के ईओ ने धृतराष्ट्र की भांति आंखों पर पट्टी बांध रखी थी। शहर के प्रमुख मार्गों पर जब या यूनीपोल खड़े हो गए तब इनके संचालकों ने ना तो जिला प्रशासन को अवगत कराया नाही नगर पालिका से इस संबंध में कोई परमिशन ली इसके बावजूद यूनीपोल खड़े हो जाते हैं। अवैध यूनीपोल किसके इशारे पर खड़े होते हैं।यूनीपोल से आने वाला टैक्स बैक डोर से किसकी जेब में जाता है किसके सेटिंग गेटिंग के कारण अवैध रूप से शहर के मुख्य मार्गों पर या यूनीपोल खड़े हो जाते हैं यह बात ना वो नगर पालिका परिषद बताते हैं ना ही शहर के आला अधिकारी। आप सड़क पर चले जाइए इन अवध यूनी पोलो पर सत्ता के नेताओं की भारी-भरकम फोटो लगी होती है पर कोई भी हो सांसद विधायक या फिर जिला अधिकारी स्वयं इन यूनीपोलो पर इनकी फोटो लगी रहती है। जब जिलाधिकारी की फोटो ही सरकारी विज्ञापनों के रूप में इन अवैध यूनीपोलर पर लगी हो तब किसी की क्या हिम्मत इन अवैध यूनीपोलो को हटाने की हिमाकत कर सके। अखबारी खबर नवी सोने जब इस मुद्दे पर प्रशासन को ध्यान दिलाया तब जाकर किरकिरी से बचने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट ने ईओ नगर पालिका को अवैध होर्डिंग यूनीपोल हटाने के निर्देश दिए। यू नगर पालिका भी पूरे प्रकरण पर इस तरह बात करते हैं मानो उनके सामने कुछ घटित ही नहीं हुआ हो। वे यूनीपोल लगाने वाले लोगों पर कार्रवाई की बात को डालते हुए बताते हैं कि यह हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं है हमने लोक निर्माण विभाग समय यूनीपोल लगाने वाले लोगों को नोटिस भेजा है कार्यवाही लोक निर्माण विभाग को करनी है। मजेदार बात यह है कि यूनीपोल के कारण अगर कोई दुर्घटना हो जाती है तो उसकी जिम्मेदारी किसकी होगी। पप्पू नगर पालिका भी बता देगा कि हमारी यूनीपोल नहीं है। लोक निर्माण विभाग भी आंखों पर पट्टी डालकर कहेगा कि हमसे तो परमिशन ली ही नहीं गई।फिर भी शहर में अवैध होर्डिंग व यूनीपोल मुख्य मार्गों पर खड़े हैं मानो व प्रशासन को चिढाते त हो कि हम तो खड़े रहेंगे तुमको जो करना हो कर लो। हम भ्रष्टाचार की पैदाइश है हमारा कोई कुछ नहीं कर सकता। सरकार कोई भी हो हम अवैध रूप से खड़े हुए हैं खड़े रहेंगे। ईओ नगर पालिका ने एक पत्र दिखाते हुए बताया कि हमने नोटिस भेज दी है देखना होगा, लोक निर्माण विभाग इस नोटिस को एक माह से कौन से तहखाने में दबा कर रखें धीकि 1 माह बीत जाने के बाद भी कार्यवाही अब तक नहीं हुई और अवैध रूप से लगे यूनीपोल आज भी खड़े हैं। हिन्दुस्थान समाचार/अरुण कुमार दीक्षित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in