किर्गिस्तान से वाराणसी आने वाला विमान मौसम की खराबी से निरस्त
किर्गिस्तान से वाराणसी आने वाला विमान मौसम की खराबी से निरस्त

किर्गिस्तान से वाराणसी आने वाला विमान मौसम की खराबी से निरस्त

विमान से मेडिकल की पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्र अपने घर लौटेंगे, अभिनेता सोनू सूद ने बुक कराया है वाराणसी, 22 जुलाई (हि.स.)। किर्गिस्तान में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे वाराणसी और आसपास के जिलों के छात्रों को लेकर बुधवार को बाबतपुर एयरपोर्ट पर आने वाला विमान मौसम के बिगड़े मिजाज के चलते निरस्त हो गया। इसकी जानकारी अभिनेता सोनू सूद ने ट्वीट कर दी है। बाबतपुर एयरपोर्ट के अफसरों ने भी इसकी पुष्टि की है। अभिनेता सोनू सूद ने ट्वीट में लिखा है कि हाय किर्गिस्तान के छात्रों, आपको बता दूं कि वाराणसी-किर्गिस्तान की फ्लाइट को अगले दिन के लिए टाल दिया गया है। मौसम खराब होने की वजह से अब यह फ्लाइट 23 जुलाई को आएगी । सोनू ने ट्वीट में लिखा है कि जिन छात्रों ने अभी तक पंजीकरण नहीं कराया है, वह आज ही कर दें। फ्लाइट के आने से कुछ घंटे पहले आपको इसकी जानकारी दे दी जाएगी। किर्गिस्तान में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्रों को लेकर आने वाले विमान को आज शाम 3.45 पर बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर आना था। लेकिन खराब मौसम के कारण दोपहर में विमान निरस्त किए जाने की सूचना आ गई। बताते चले, किर्गिस्तान में वाराणसी और आसपास के जिलों के अलावा पड़ोसी राज्य बिहार के छात्र भी मेडिकल की पढ़ाई कर रहे है। कोरोना संकट काल में लॉकडाउन और अन्य कारणों से ये छात्र अपने घर नही आ पा रहे थे। कोरोना संक्रमण काल में अंतरराष्ट्रीय विमान सेवाएं बंद होने के कारण छात्र और उनके परिजन परेशान थे। छात्रों ने वापस आने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेकर अफसरों और अन्य जिम्मेदार लोगों से मदद मांगी। इसी बीच छात्रों ने ट्वीट कर अभिनेता सोनू सूद को पूरे मामले की जानकारी देकर घर आने के लिए मदद मांगी। छात्रों की परेशानी देख अभिनेता सोनू सूद ने अपनी तरफ से 22 जुलाई को किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक से वाराणसी के लिए चार्टर्ड विमान बुक कराया था। इसकी जानकारी सोनू सूद ने अपने ट्वीट कर दी थी। जिससे किर्गिस्तान में फंसे भारतीय छात्रों को यहां लाया जा सके। अभिनेता ने छात्रों से अपनी ईमेल आइडी पर डिटेल मांगी थी। किर्गिस्तान में रह रहे अन्य भारतीय छात्रों को इसकी जानकारी देर से हुई तो उन्होंने अनुरोध किया था कि विमान का समय बदल दिया जाए। माना जा रहा है कि विमान न आने का एक वजह ये भी है। विमान मौसम सामान्य रहने पर छात्रों को लेकर गुरूवार को यहां आ सकता है। अभिनेता ने भी ट्वीट में यह जानकारी दी है। लॉकडाउन के दौरान अभिनेता ने यूपी, बिहार, झारखंड सहित अन्य राज्यों के हजारों लोगों को बस, ट्रेन व विमान के जरिए उनके घर तक भिजवाया था। उन्होंने लॉकडाउन के शुरूआत से ही कहा था काम-धंधा, बंद होने से परेशान मजदूरों और स्कूल-कॉलेज बंद होने से परेशान छात्रों की मदद करते रहेंगे। जो छात्र और मजदूर अपने घर जाना चाहेंगे। उन्हें अपने खर्चे से उनके घर भिजवायेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in