kushinagar39s-primary-school-will-compete-with-the-convent-surat-will-change-with-rejuvenation
kushinagar39s-primary-school-will-compete-with-the-convent-surat-will-change-with-rejuvenation

कान्वेंट को टक्कर देंगे कुशीनगर के प्राथमिक स्कूल, कायाकल्प से बदलेगी सूरत

-प्रत्येक गांव के एक-एक स्कूल चयनित कुशीनगर, 29 जून (हि.स.)। जिले के गांवों में स्थित एक-एक प्राथमिक स्कूल को कायाकल्प योजना के तहत कान्वेंट स्कूलों को टक्कर देने लायक बनाया जाएगा। गांवों को मिलने वाली राज्य वित्त आयोग व 12वें वित्त आयोग की धनराशि से विद्यालयों को आकर्षक स्वरूप प्रदान किया जाएगा। जिला पंचायत राज विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग व जिला प्रशासन संयुक्त रुप से योजना तैयार कर रहा है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पूर्ण बोरा ने जिला पंचायत राज अधिकारी राघवेंद्र द्विवेदी के साथ मंगलवार को कसया के मैनपुर कोट स्थित प्राथमिक विद्यालय का दौरा किया। उन्होंने कायाकल्प योजना के तहत आंगनबाड़ी केंद्र को अपग्रेड करने, गेट से भवन तक इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण किये जाने का निर्देश दिया। इस विद्यालय पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंसेफेलाइटिस टीकाकरण का शुभारम्भ किया था। योजना के चयनित विद्यालयों में बालक- बालिकाओं के लिए अलग-अलग प्रसाधन सुविधा, चहारदीवारी, गेट, ब्लेक बोर्ड, डेस्क बेंच, खेल सामग्री, आवागमन सुविधा, रंग रोगन, पेंटिंग, किचन, फर्श आदि कार्य कराए जायेंगे। विद्यालय परिसर में स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों को भी अपग्रेड किया जाएगा। चयनित विद्यालय पर जो आवश्यकता होगी उसकी पूर्ति कायाकल्प योजना से की जायेगी। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने बताया कि योजना तैयार कराई जा रही है। ग्रामीण क्षेत्र में विकास खण्ड व नगर क्षेत्र में नगरपालिका को स्कूलों का कायाकल्प योजना की जिम्मेदारी दी गई है। हिन्दुस्थान समाचार/गोपाल/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in