कुशीनगर : नारायणी नदी उफान पर, छह गांवों में घुसा बाढ़ का पानी
कुशीनगर : नारायणी नदी उफान पर, छह गांवों में घुसा बाढ़ का पानी

कुशीनगर : नारायणी नदी उफान पर, छह गांवों में घुसा बाढ़ का पानी

कुशीनगर, 11 जुलाई (हि. स.)। नेपाल में भारी बारिश की वजह से नारायणी नदी का जलस्तर बढ़ गया है। जिले के खड्डा तहसील क्षेत्र के दियारा के आधा दर्जन गावों में दो से ढाई फुट पानी जमा हो गया है। जिससे ग्रामीण संकट में आ गए हैं। शनिवार की दोपहर बाद नायब तहसीलदार रवि कुमार ने नाव से पहुंच कर हालात का जायजा लिया। दो दिनों से नेपाल के वाल्मीकिनगर गंडक बराज से नदी में डिस्चार्ज पानी छोड़े जाने की मात्रा बढ़ती जा रही है। दो दिन के भीतर पांच लाख 51 हजार क्यूसेक पानी नदी में छोड़ा गया है। जिससे नदी उफान पर आ गई है। नदी के उफनाने से शिवपुर में स्थित पुलिस चौकी में बाढ़ का पानी घुस गया है। रेता क्षेत्र के गांव शिवपुर, मरिचहवा, बाल गोविंद छपरा, हरिहरपुर, बसंतपुर, शाहपुर, विंध्याचलपुर, नारायणपुर, सरेह, सालिकपुर गॉव के सरेह बलदेव छपरा सूरजपुर में धान और गन्ना की फसल बाढ़ के पानी में डूब गई है। शिवपुर सहित कुछ गांव के गरीब लोगों की फूस की रिहायसी झोपड़ी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इस स्थिति में इन गांवों के ग्रामीण परेशान है। लोगों को नित्य के कार्यों, भोजन बनाने खाने, सोने रहने में दिक्कत आ रही है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि यही स्थिति रही तो पलायन कर सुरक्षित ठौर पर जाना होगा। तहसीलदार रवि कुमार का कहना है कि जिला प्रशासन को स्थिति की रिपोर्ट भेजी जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/गोपाल/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in