kushinagar-police-fear-ended-yet-again-a-huge-theft
kushinagar-police-fear-ended-yet-again-a-huge-theft

कुशीनगर : पुलिस का खौफ खत्म, फिर हुई भीषण चोरी

- दिनदहाड़े नौ लाख नकदी व ढाई लाख ले उड़े चोर कुशीनगर, 07 अप्रैल (हि.स.)। जिले की पुलिस अभी अधिवक्ता संजय सिंह के घर हुई दिनदहाड़े भीषण चोरी की घटना से जूझ ही रही थी कि चोरों ने एक इंजीनियर के घर बुधवार को दिनदहाड़े भीषण चोरी कर चुनौती पेश कर दी है। इस बार चोर नौ लाख के जेवर व ढाई लाख की नकदी चुरा ले गए। सूचना पर पुलिस सक्रिय हो गई। मौके पर डॉग स्क्वायड व फोरेंसिक की टीम भी पहुंच गई। घटना नगर के हाइवे पुलिस चौकी से महज दो सौ मीटर दूर दीवानी न्यायालय से सटे टीचर कालोनी में हुई। पीड़ित वीरेंद्र प्रताप सिंह बीएसएनएल के इंजीनियर हैं और उनकी पत्नी शिक्षिका हैं। दोनों ड्यूटी पर गए थे और दोनों बच्चें कोचिंग पढ़ने गए थे। चोर अवसर का लाभ उठाकर मकान के पीछे के जंगले को तोड़ दिए और खिड़की फाटक तोड़कर घर के अंदर घुसकर पूरे इत्तमिनान से मकान के चार कमरों को खंगाला। इंजीनियर सिंह व पत्नी कल्पना सिंह के मुताबिक कोचिंग पढ़कर बच्चे घर आए तो कमरों की दशा देखकर दंग रह गए। रोते-चिल्लाते उन्होंने पड़ोसियों को बताया। फिर उन्हें जानकारी हुई। तहरीर के मुताबिक बच्चों की सेविंग सहित लगभग ढाई लाख रुपया नकद व नौ लाख रुपये मूल्य के आभूषण चोरों ने चुराया है। इसके पूर्व इस मोहल्ले में चोरी की कई घटनाएं हो चुकी है। परंतु किसी मामले का खुलासा पुलिस नहीं कर सकी। हालिया घटना अधिवक्ता संजय सिंह के घर 16 फरवरी को ठीक इसी तर्ज पर हुई थी। अधिवक्ताओं ने खुलासे को लेकर एक माह तक हड़ताल व आंदोलन किया। मुख्यमंत्री व एडीजी के संज्ञान में मामला आने के बाद भी कोई सफलता नहीं मिली। हालांकि इस मामले में तत्कालीन एसओ संजय को हटाना पड़ा। इस सम्बंध में एएसपी एपी सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी हुई है। मुकामी पुलिस के साथ अन्य जांच एजेंसियों को भी जांच पड़ताल के लिए लगा दिया गया है। घटना का शीघ्र ही पर्दाफाश किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/गोपाल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in