kushinagar-high-officials-examine-security-preparations-for-morari-bapu-posted-qrt
kushinagar-high-officials-examine-security-preparations-for-morari-bapu-posted-qrt

कुशीनगर : उच्चाधिकारियों ने जांची मोरारी बापू की सुरक्षा तैयारियां, क्यूआरटी तैनात

कुशीनगर, 21 जनवरी (हि. स.)। कुशीनगर में 23 जनवरी से प्रारम्भ हो प्रख्यात कथा वाचक मोरारी बापू की रामकथा में सुरक्षा प्रबन्ध को लेकर जिलाधिकारी एस राजलिंगम व डीआईजी विनोद कुमार सिंह ने बुधवार देर शाम को कार्यक्रम स्थल का दौरा किया। उनके साथ सीडीओ अन्नपूर्णा गर्ग व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पूर्ण बोरा सहित प्रशासनिक अमला भी था। प्रशासनिक अधिकारियों ने कथा स्थल, मोरारी बापू के प्रवास स्थल, खान पान पांडाल, प्रवेश व निकास के रास्तों आदि का निरीक्षण किया। एएसपी अयोध्या प्रसाद ने ड्राइंग के माध्यम से सुरक्षा तैयारियों का वृत प्रस्तुत किया। अधिकारियों ने मेटल डिटेक्टर, वायरलेस सेट के साथ सुरक्षाकर्मियों की तैनाती और मौके पर इमरजेंसी सहायता के लिए क्विक रिस्पांस टीम, अग्निशमन दल, एम्बुलेंस सहित चिकित्सकीय दल की तैनाती के निर्देश दिए। अधिकारियों ने बिना वैध पास के किसी को भी किसी भी हालत में आवागमन को सख्ती से रोकने की सलाह दी। कहा कि तैनात पुलिस कर्मी सुदूर क्षेत्रों से आ रहे आमंत्रित श्रद्धालुओं से शिष्ट व्यवहार करें और उनकी सुविधा का ध्यान रखने का निर्देश दिया। जिन होटलों में आगन्तुक ठहरेंगे उनके बाहर भी सुरक्षकर्मियों की तैनाती करने के निर्देश दिए गए। किसी भी अवांछित व्यक्ति का प्रवेश वहां न होने दिया जाय। कथा के दौरान महापरिनिर्वाण पथ पर गश्त बढ़ाने, अवांछित लोगों पर नजर रखने के भी निर्देश दिए। डीएम ने सफाई व्यवस्था में लगे सफाईकर्मियों को पहचान पत्र के साथ तैनात करने के निर्देश दिए और निरन्तर सफाई व्यवस्था की हिदायत दी। इस दौरान सीओ पीयूष कांत राय, ईओ प्रेमशंकर गुप्त एसओ संजय कुमार, ब्रजेश मणि त्रिपाठी, श्रवण कुमार तिवारी सहित एलआईयू, अग्निशमन के अधिकारी उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/गोपाल/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in