Kushinagar Express running via Lucknow will halt from four in Nepanagar
Kushinagar Express running via Lucknow will halt from four in Nepanagar

लखनऊ के रास्ते चलने वाली कुशीनगर एक्सप्रेस का नेपानगर में चार से होगा ठहराव

लखनऊ, 02 जनवरी (हि.स.)। गोरखपुर से लखनऊ होकर मुम्बई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) जाने वाली कुशीनगर एक्सप्रेस का नेपानगर में चार जनवरी से एक मिनट का ठहराव होगा। इसके लिए रेलवे बोर्ड ने शनिवार को आदेश जारी कर दिया है। रेलवे बोर्ड के मुताबिक, गोरखपुर से लखनऊ होकर मुम्बई के एलटीटी जाने वाली कुशीनगर एक्सप्रेस का नेपानगर में चार जनवरी से एक मिनट का ठहराव होगा। कुशीनगर एक्सप्रेस के सेंटर फॉर रेलवे इंफारमेशन सिस्टम (क्रिस) में नेपानगर ठहराव और रिजर्वेशन बुकिंग में अपडेट करने के लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं। रेलवे बोर्ड ने कुशीनगर एक्सप्रेस का पिछले दिनों ही इगतपुरी स्टेशन का ठहराव हटा दिया था। एलटीटी से लखनऊ आने वाली कुशीनगर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (01015) सुबह 9:19 बजे नेपानगर पहुंचकर 9:20 बजे छूटेगी। इसी तरह से गोरखपुर से आने वाली गोरखपुर-एलटीटी कुशीनगर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (01016) दोपहर 3:14 बजे नेपानगर पहुंचकर 3:15 बजे रवाना होगी। इसके अलावा रेलवे प्रशासन पिछले साल मार्च से बंद लखनऊ-आगरा इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन को फिर से चार जनवरी से चलाने जा रहा है। रेलवे चार जनवरी से 31 मार्च तक 02179/80 लखनऊ-आगरा फोर्ट-लखनऊ इंटरसिटी का संचालन शनिवार व रविवार को छोड़कर करेगा। 02180 आगरा-लखनऊ इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन आगरा फोर्ट से सुबह 6:31 बजे चलकर दोपहर 12:25 बजे लखनऊ जंक्शन पहुंचेगी। जबकि 02179 लखनऊ-आगरा फोर्ट इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन लखनऊ जंक्शन से दोपहर 3:55 बजे रवाना होकर आगरा फोर्ट रात 9:49 बजे पहुंचेगी। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in