kumbh-east-vaishnava-meeting-flowers-of-holi-played-in-srimad-bhagwat-katha
kumbh-east-vaishnava-meeting-flowers-of-holi-played-in-srimad-bhagwat-katha

कुम्भ पूर्व वैष्णव बैठक: श्रीमद् भागवत कथा में खेली गई फूलों की होली

-जग होरी ब्रज होरा, ब्रज की होली प्रेम का त्यौहार : कार्ष्णि नागेन्द्र महाराज मथुरा, 02 मार्च (हि.स.)। वृंदावन कुम्भ पूर्व वैष्णव बैठक में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में मंगलवार फूलों की होली का आयोजन हुआ,जिसमें 300 किलोग्राम फूलों से ब्रज के कलाकारों ने राधा-कृष्ण स्वरूपों के साथ होली खेली। ब्रज की होली में सुदूर क्षेत्रों से आए भक्तों ने भरपूर आनन्द लिया। यहां मौजूद कार्ष्णि नागेन्द्र महाराज ने फूलों की होली पर कहा जग होरी ब्रज होरा, होली ब्रज का प्रेम का त्यौहार है। कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक स्थित ब्राह्मण सेवा संघ शिविर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में मंगलवार को फूलों की होली खेली गई। भागवत प्रवक्ता संजीव कृष्ण ने कहा इस बार कुंभ पूर्व बैठक बैठक दिव्य और भव्यता का स्वरूप ले चुकी है और कार्ष्णि नागेन्द्र महाराज के सानिध्य में परमात्मा के स्वरूपों के साथ दिव्य होली का आनंद ले कर सभी हर्षित है। आनंद बल्लभ गोस्वामी ने कहा बृज की होली आनन्द को प्रदान करने वाली होती है। इसकी महिमा आनंद की अनुभूति बखान नहीं की जा सकता। कार्ष्णि नागेन्द्र महाराज ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने भी होली खेलकर समाज को संदेश दिया है कि सभी भेदभाव को मिटाकर समाज में एकजुटता बनाए रखें। इसी भाव को लेकर होली का कार्यक्रम दिव्य और भव्यता के साथ मनाया गया। हिन्दुस्थान समाचार/महेश/संजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in