kovidshield-vaccine-was-given-to-the-administrative-officials-including-the-collector
kovidshield-vaccine-was-given-to-the-administrative-officials-including-the-collector

जिलाधिकारी सहित प्रशासनिक अधिकारियों को लगा कोविडशील्ड का टीका

आजमगढ़, 05 फरवरी (हि.स.)। वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए उत्तर प्रदेश में टीकाकरण अभियान जारी है। पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मचारियों के टीकाकरण के बाद प्रशासनिक अधिकारियों का टीकाकरण प्रारंभ हो गया है। जिलाधिकारी, एडीएम, एसडीएम सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को शुक्रवार को जिला चिकित्सालय के कोविड वैक्सीनेशन केन्द्र पर कोविडशील्ड का टीका लगाया गया। जिलाधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि कोरोना का टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। अब तक जनपद में स्वास्थ्य विभाग के कुल 11000 डाक्टरों एवं कर्मचारियों को टीके लग चुके हैं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्यकर्मियों के साथ सभी प्रशासनिक अधिकारियों का टीकाकरण कराया जा रहा है। उन्होने आम लोगों से भी अपील किया कि जब तक टीकाकरण नहीं हो रहा है, तब तक दो गज की दूरी, मास्क, सेनेटाइजर का पालन करें। जिलाधिकारी राजेश कुमार सिंह के अलावा एसडीएम गौरव कुमार, एडीएम वित्त, प्रशासन सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को टीका लगाया गया है। वहीं, जिले के अन्य वैक्सीनेशन केन्द्रों पर भी प्रशासनिक अधिकारियों व छूटे हुए स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना का टीका लगाया गया। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in