फिरोजाबाद में अब तक हुई कोविड की 82 हेल्प डेस्क स्थापित
फिरोजाबाद में अब तक हुई कोविड की 82 हेल्प डेस्क स्थापित

फिरोजाबाद में अब तक हुई कोविड की 82 हेल्प डेस्क स्थापित

फिरोजाबाद, 30 जून (हि.स.)। शासन के निर्देशों के क्रम में जनपद में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सहित विभिन्न कार्यालयों में अब तक 82 कोविड हेल्प डेस्क स्थापित हो चुकी हैं।जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव किए जाने के उद्देश्य से जनपद में हेल्प डेस्क की स्थापना लगातार कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि अब तक जिले में 82 हेल्पडेस्क स्थापित किए जा चुके हैं जिनमें जनपद मुख्यालय में 07, तहसील मुख्यालय में 05, ब्लाॅक मुख्यालय में 09, पीएचसी पर 40, सीएचसी पर 09, पंजीकृत निजी चिकित्सालय में 26 व अन्य कार्यालय 01 में सहित कुल 82 हेल्प डेस्क बनाए गए हैं। जिला अधिकारी ने बताया कि कोविड हेल्प डेस्क से आम जन को एक दूसरे के संक्रमण से बचाने का प्रयास है। सभी को कोरोना वायरस के तहत जारी किये गये निर्देंशो का कड़ाई से पालन करना होगा। जिलाधिकारी ने लोगो से अपील की है कि सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग के तहत दो गज की दूरी का पालन करे, फेस कवर व मास्क लगाये, सैनेटाइजर व साबुन से हाथ धोएं तथा आरोग्य सेतु एवं आयुष सुरक्षा कवच एप का प्रयोग करे और कोविड-19 की अधिक जानकारी व चिकित्सकीय सहायता के लिए कोरोना कंट्रोल रूम का टोल फ्री नंबर 18001803142 का प्रयोग करें। हिन्दुस्थान समाचार/कौशल/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in