कोविड 19 : गलत रिपोर्टिंग करने पर कमिश्नर की सर्विलांस प्रभारी को फटकार
कोविड 19 : गलत रिपोर्टिंग करने पर कमिश्नर की सर्विलांस प्रभारी को फटकार

कोविड 19 : गलत रिपोर्टिंग करने पर कमिश्नर की सर्विलांस प्रभारी को फटकार

- मंडलायुक्त ने की कोविड-19, संचारी रोग नियंत्रण व स्वच्छता कार्य की समीक्षा बलिया, 11 जुलाई (हि. स.)। मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने शनिवार को विकास भवन सभागार में संचारी रोग नियंत्रण, कोविड 19, स्वच्छता और लॉकडाउन के संबंध में समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि इन सभी अभियान में स्वास्थ्य विभाग की अहम भूमिका है, लिहाजा जिसको जो जिम्मेदारी मिली है उसका निर्वहन गंभीरता से करें। समीक्षा के दौरान जिला सर्विलांस अधिकारी डा एके मिश्रा की लापरवाही सामने आने पर उन्होंने कड़ी फटकार लगाई। कमिश्नर ने चेतावनी दी कि रिपोर्टिंग सही ढंग से करें। जिला सर्विलांस सेल का खराब कार्य होने पर संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य आजमगढ़ से भी सवाल किया और इस पर ध्यान देने को कहा। जिले भर में सर्वे में लगी टीम के कार्यों के बारे में जानकारी ली। कहा कि प्रतिदिन की सही रिपोर्ट उपलब्ध कराते रहें। मंडलायुक्त ने कहा कि यह पहली बैठक है, लिहाजा चेतावनी देकर छोड़ रहा हूं। अगली बार से अगर लापरवाही मिली तो संबंधित अधिकारी की जवाबदेही तय होगी। स्वच्छता को लेकर चलाए जा रहे अभियान के बाबत नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी दिनेश विश्वकर्मा से जरूरी जानकारी ली। कहा कि सफाई कार्य मे तनिक भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए। संचारी रोग नियंत्रण के सम्बंध में भी की जा रही कार्यवाही की समीक्षा की। सीएमओ के लापरवाही की जानकारी ऊपर दी कोविड-19 की समीक्षा के दौरान संतोषजनक स्थिति नहीं मिलने पर नाराज मंडलायुक्त ने बैठक के दौरान ही स्वास्थ विभाग लखनऊ में किसी उच्चाधिकारी को फोन मिलाया और पूरी स्थिति से अवगत कराया। सीएमओ व अन्य स्वच्छता के अधिकारियों की लापरवाही की जानकारी दी। मनरेगा उपायुक्त के कार्य की सराहना कमिश्नर विजय विश्वास पंत के पहले से तय कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों संग बैठक भी होनी थी। शाम को हुई इस बैठक में विधायक सुरेंद्र सिंह पहुंचे और कमिश्नर के साथ कोविड-19 व स्वच्छता को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि इस महामारी की वजह से पैदा हुए आपातकाल में मनरेगा योजना काफी सहायक साबित हुई। विधायक ने मनरेगा उपायुक्त विपिन कुमार जैन की सराहना करते हुए कहा कि इनकी वजह से ही पूरे जिले में मनरेगा के तहत गुणवत्तापरक काम तो हुआ ही, बल्कि श्रमिकों को समय से भुगतान भी हुआ। गंदगी देख सफाईकर्मी को सस्पेंड करने का आदेश कमिश्नर विजय विश्वास पंत ने देवकली गांव में भ्रमण कर साफ-सफाई व योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति देखी। उन्होंने सोशल डिस्टेंस बनाकर लोगों से बातचीत कर गांव में संचालित योजनाओं के बाबत जानकारी ली। भ्रमण के दौरान कई जगह गंदगी मिलने पर नाराज हुए और सफाईकर्मी को सस्पेंड करने का आदेश डीपीआरओ को दिया। इस दौरान डीएम एसपी शाही भी थे। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in