गोरखपुर एम्स में खुलेगा कोविड वार्ड, जल्दी शुरू होगा नया ऑक्सीजन प्लांट : रविकिशन

kovid-ward-to-open-in-gorakhpur-aiims-new-oxygen-plant-to-start-soon-ravikishan
kovid-ward-to-open-in-gorakhpur-aiims-new-oxygen-plant-to-start-soon-ravikishan

गोरखपुर, 03 मई (हि.स.)। सांसद रवि किशन के प्रयास ने रंग लाया है। गोरखपुर एम्स में जल्दी ही 30 बेड का कोविड वार्ड शुरू होने का रास्ता साफ हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी मंजूरी दे दी है। भविष्य में इन बेडों की संख्या में इजाफा होने की संभावना है। सांसद रविकिशन ने कहा है कि गोरखपुर में शीघ्र ही ऑक्सीजन का नया प्लांट भी शुरू होगा। सांसद की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि एम्स में 30 बेड के डेडिकेटेड कोविड वार्ड के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर इस बावत मांग की थी। 30 अप्रैल को लिखे गए इस पत्र पर केंद्रीय मंत्री ने शीघ्रता से निर्णय लिया और अब स्वास्थ्य मंत्रालय की मंजूरी मिल गई है। उन्होंने कहा है कि इस वैश्विक महामारी में कोरोना मरीजों को राहत देते हुए केंद्र सरकार ने एम्स में 30 बेड के कोविड वार्ड को मंजूरी दी है, जो पूर्वांचल के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। फिलहाल 30 बेड से शुरू होने वाले इस वार्ड में धीरे-धीरे बेड की संख्या भी बढ़ेगी। गंभीर रूप से कोरोना संक्रमित मरीजों को भी उपचार मिलेगा। उन्होंने विश्वास जताया कि जिले में ऑक्सीजन की उपलब्धता और मजबूत करने के लिए जल्द ही एक और ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/आमोद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in