kovid-vaccine-completely-safe-and-effective-cmo
kovid-vaccine-completely-safe-and-effective-cmo

कोविड का टीका पूरी तरह सुरक्षित और असरदार: सीएमओ

गाजियाबाद, 20 जनवरी (हि.स.)। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. एनके गुप्ता ने कहा कि कोविड का टीका पूरी तरह सुरक्षित और असरदार है। टीका के दुष्प्रभाव को लेकर उठी बातें केवल भ्रांति मात्र हैं। स्वयंसेवी संस्था सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफॉर) के सहयोग से आरडीसी स्थित एक होटल में स्वास्थ्य संचार सुदृढ़ीकरण कार्यशाला आयोजित हुई। सीएमओ डाॅ. एनके गुप्ता ने कहा कि जनपद में 379 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया गया। इनमें केवल नौ लोग ऐसे थे जिन्हें मामूली परेशानी महसूस हुई। कोविड का टीका आने से कोरोना पर काफी हद तक काबू किया जा सकेगा। सीएमओ ने कहा कि टीकाकरण के लगभग 42 दिन बाद कोरोना से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता बन जाएगी। इसलिए बार-बार कहा जा रहा है कि ‘दवाई भी-कड़ाई भी’ यानि अभी मास्क लगाना और एक दूसरे से दो गज की दूरी का पालन करना सभी के लिए जरूरी है। साबुन-पानी से अच्छी तरह से हाथ धुलने से जहाँ कोरोना से बचाव होगा। अन्य संक्रामक बीमारियों से भी बचे रहेंगे। उन्होंने कोरोना काल में मीडिया की सकारात्मक भूमिका की सराहना की। सीएमओ ने कहा कि गाजियाबाद में जिस तरह कोविड का फैलाव हुआ उस हिसाब से यहां मृत्युदर काबू रही। उन्होंने मई-जून तक आमजन तक कोविड टीका पहुंचने की उम्मीद जताई। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) गाजियाबाद के अध्यक्ष डाॅ. आशीष अग्रवाल ने कहा कि कोरोना समाप्ति की ओर है, लेकिन टीका जरूर लगवाएं, इससे कोई नुकसान नहीं है। उन्होंने टीकाकरण को लेकर अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की। उन्होंने बताया कि कोविशील्ड वैक्सीन की प्रभाव उत्पादकता (एफीकेसी) 70 से 80 प्रतिशत तक है। कोविड के नोडल अधिकारी डाॅ. राकेश गुप्ता ने कहा कि कोरोना काल में मीडिया ने जो सकारात्मक भूमिका निभायी वह किसी सेतु से कम नहीं थी। टीकाकरण महायज्ञ है इसमें सभी की आहूति जरूरी है। कोविड को लेकर कोई भी भ्रम-भ्रांति हो तो चिकित्सक से परामर्श लें और शासन द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करें। सीफॉर संस्था की नेशलन प्रोजेक्ट लीड रंजना द्विवेदी ने कोविड के दौरान मीडिया द्वारा प्रस्तुत की गईं सकारात्मक खबरों की सराहना की। कार्यशाला में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. विश्राम सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. सुनील त्यागी उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/फरमान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in