kovid-told-people-the-importance-of-life-insurance---manoj-jain
kovid-told-people-the-importance-of-life-insurance---manoj-jain

कोविड ने लोगों को बताया जीवन बीमा का महत्व - मनोज जैन

- देश में 100 में से महज 3 लोग ही हैं बीमा धारक,श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड झांसी रीजन का सम्मान समारोह आयोजित झांसी, 23 फरवरी (हि.स.)। विश्वव्यापी कोविड-19 ने लोगों को जीवन बीमा के महत्व को ठीक से समझा दिया है। जिन लोगों ने अपने परिवार के मुखिया को खोया है,उनके परिजन बीमा होने की बात करते नजर आते हैं। यही वह कारण है कि लाॅकडाउन के बाबजूद भी हमारी कंपनी ने 5 से 10 प्रतिशत अधिक कार्य किया है। यह कहना है श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के एमडी मनोज जैन का। वह यहां एक स्थानीय होटल में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने ने लाइफ इंश्योरेंस कंपनी की जानकारी देते हुए बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि देश में बीमा धारकों की बड़ी ही खराब स्थिति है। 100 में से महज तीन लोग ही भारत में बीमा धारक होते हैं। उन्होंने बताया कि श्रीराम ग्रुप देश का एक प्रतिष्ठित ग्रुप है। लाइफ इंश्योरेंस के क्षेत्र में एक अलग ही पहचान स्थापित की है। उन्होंने कहा कि बीमा क्षेत्र में अपने उद्भव से लेकर विकास के क्रम में अभी तक हर वर्ष लाभ कमाने वाली यह इकलौती कंपनी है। कंपनी अपने बीमा धारकों के हितार्थ कई उपयोगी योजनाएं भी लगातार ला रही है जिससे गरीब और आम आदमी भी जीवन बीमा पॉलिसी आसानी से लेने लगा है। उन्होंने कहा कि भारत में जीवन बीमा की दर औसत बहुत कम है, सीधे अर्थों में कहा जाए तो 100 में से महज तीन लोग ही जीवन बीमा धारक हैं। इसमें सुधार लाने के लिए सरकार प्रयासरत है और श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस कंपनी भी इस दिशा में निरंतर गतिमान है। कंपनी ने पिछले कुछ वर्षों में तेजी से ग्रामीण क्षेत्र में भी सबसे ज्यादा पहुंच बनाई है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक इंश्योरेंस कंपनी को गाइडलाइन में 20 प्रतिशत ग्र्रामीण क्षेत्र में अपना कार्य करने की अनिवार्यता दी जाती है। लेकिन श्रीराम फाइनेंस करीब 45 प्रतिशत ग्रामीण अंचल के लोगों के साथ जुड़ी हुई कंपनी है। इस अवसर पर उन्होंने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि वर्तमान समय में प्रत्येक व्यक्ति का जीवन बीमा होना अति आवश्यक है। खास तौर से परिवार के मुखिया का जीवन बीमा सबसे समझदारी भरा फैसला और अपने परिवार के प्रति उत्तरदायित्व निभाना होता है, क्योंकि किसी आकस्मिक दुखद स्थिति में बीमा क्लेम के माध्यम से मृतक आश्रित परिवार को एक बड़ा आर्थिक संबल मिल सके। पत्रकारों के एक सवाल पर उन्होंने कहा कि बीमा कंपनी में बीमाधारक के जीवन की गाढ़ी कमाई पूर्णता सुरक्षित है। उन्होंने यह भी बताया कि उनकी करीब 500 शाखाओं में 3 लाख लोग रोजगार प्राप्त कर रहे हैं। रीजन के लोगों को किया सम्मानित इससे पूर्व झांसी रीजन की मेजबानी में सम्मान एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कंपनी के एमडी मनोज कुमार जैन एवं विशिष्ट अतिथि जोनल मैनेजर श्याम चरण पांडे ने विधिवत मां शारदा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर समारोह का शुभारंभ किया। तत्पश्चात कंपनी के रीजनल मैनेजर झांसी नीरज पटेल ने सभी शाखा प्रबंधक और कर्मचारियों के साथ अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत अभिनंदन किया और स्मृति चिन्ह भेंट किए। इसके बाद कंपनी की सभी ब्रांच में बेहतर प्रदर्शन करने वाले फ्रंट लाइन मैनेजर और सेल्स ऑफिसर को ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए और भविष्य में भी बेहतर प्रदर्शन हेतु प्रोत्साहित किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/महेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in